कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते ऑटो एक्सपो स्थगित
By भाषा | Updated: August 4, 2021 00:43 IST2021-08-04T00:43:31+5:302021-08-04T00:43:31+5:30

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते ऑटो एक्सपो स्थगित
नोएडा (उप्र), तीन अगस्त । भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के एक बार फिर से देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स(सियाम) ने फिलहाल फैसला लिया है कि अगली साल दो से नौ फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो को स्थगित किया जाता है।
सियाम के डारेक्टर राजेश मेनन का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑटो एक्सपो-2022 को अभी के लिए स्थगित किया जाता है, हालांकि इस साल के अंत तक नई तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
ध्यातव्य है कि दो साल में एक बार ऑटो एक्सपो का आयोजन होता है। निदेशक राजेश का कहना है,‘‘ "ऑटो एक्सपो जैसे बिजनेस-टू-कंज्यूमर शो में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत ज्यादा रहता है, क्योंकि इसमें भीड़ बहुत ज्यादा रहती है। ऐसे में सामाजिक दूरी बनाए रखना काफी मुश्किल होगा। इसलिए ऑटो एक्सपो-द मोटर शो को अभी के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।