प्राधिकरण ने कंपनियों को जमीन आवंटित की, बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:12 IST2020-12-11T16:12:15+5:302020-12-11T16:12:15+5:30

Authority allotted land to companies, large number of people hope to get employment | प्राधिकरण ने कंपनियों को जमीन आवंटित की, बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

प्राधिकरण ने कंपनियों को जमीन आवंटित की, बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

नोएडा (उप्र), 11 दिसंबर यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सात कंपनियों को यहां जमीन आवंटित की है, जिनमें रेलगाड़ियों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भी शामिल है। ये कंपनियां करीब 296 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी, जिससे 3,667 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि सात कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है, जिनमें रेलगाड़ी के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी, दो खाद्य प्रसंस्करण कंपनी, प्रिंटिंग पैकेजिंग की दो कंपनी और प्लास्टिक मोल्डिंग से जुड़ी कंपनी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Authority allotted land to companies, large number of people hope to get employment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे