लाइव न्यूज़ :

औरंगाबाद ट्रेन हादसा: मारे गए दो भाइयों ने पिता ने बयां किया दर्द, कहा- एक दिन पहले ही फोन पर कहा था, जल्द ही पहुंचेंगे गांव

By भाषा | Updated: May 9, 2020 13:50 IST

औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए दो भाइयों ने एक दिन पहले ही अपने पिता से बात की थी और कहा था कि एक विशेष ट्रेन से जल्द ही गांव पहुंचेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपिता से फोन पर कहा था कि महाराष्ट्र से ट्रेन चलने वाली है, जिसमें बैठकर वे शहडोल आएंगे।बेटों ने यह भी बताया था कि वे ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल निकल चुके हैं और शुक्रवार को ट्रेन में बैठ जाएंगे।

शहडोल, (मध्य प्रदेश)। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए दो भाइयों ब्रजेश और शिवदयाल ने दुर्घटना से एक दिन पहले ही अपने पिता से फोन पर कहा था कि वे एक विशेष ट्रेन से जल्द ही अपने गांव पहुंचेंगे। ब्रजेश और शिवदयाल के पिता गजराज ने शहडोल जिले के गांव एंटोली से ‘पीटीआई भाषा’ से फोन पर हुई बातचीत में कहा, ‘‘हादसे से एक दिन पहले बेटों ने फोन पर बताया था कि महाराष्ट्र से ट्रेन चलने वाली है, जिसमें बैठकर वे शहडोल आएंगे। बेटों ने यह भी बताया था कि वे ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल निकल चुके हैं और शुक्रवार को ट्रेन में बैठ जाएंगे।’’

अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए गजराज ने कहा, ‘‘बेटे तो नहीं आए, लेकिन उनकी मौत की खबर आ गई।’’ इस हादसे में जिले के बनचाचर गांव के दो सगे भाइयों निर्वेश सिंह (20) और रविन्द्र सिंह (18) की भी मौत हो गई। उनके पिता रामनिरंजन सिंह ने कहा, ‘‘मेरे बुढ़ापे का सहारा छिन गया और मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि अब आगे मेरी जिंदगी कैसे कटेगी।’’

शहडोल जिले के 11 मृतकों के शव शनिवार दोपहर शहडोल पहुंचेंगे। हादसे का शिकार हुए ये सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे। हादसे के बाद ब्यौहारी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक शरद कोल, जिला पंचायत सदस्य तेजप्रताप सिंह उइके, कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला बनचाचर गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

शहडोल जिले के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जिला प्रशासन मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है। अंतिम संस्कार के लिए प्रत्येक मृतक के परिवार को दस-दस हजार रुपए दिए जाएंगे।’’ शहडोल के रेलवे स्टेशन प्रबंधक के पी गुप्ता ने बताया कि औरंगाबाद ट्रेन हादसे के मृतकों के शवों को लेकर आ रही ट्रेन सुबह लगभग आठ बजे इटारसी पहुंची थी। इस ट्रेन के एक बजे के आसपास शहडोल पहुंचने की संभावना है। मृतकों में 11 मध्यप्रदेश के शहडोल जिले तथा पांच उमरिया जिले के मूल निवासी हैं।

इस बीच, जबलपुर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से ट्रेन से लाए जा रहे शवों को उमरिया और शहडोल जिलों में उनके पैतृक गांव पहुंचाया जायेगा। पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने कहा, ‘‘मृतक मजदूरों के शवों को लाने वाले रेल कोच को जबलपुर में ट्रेन से अलग कर इन कोच को शहडोल और उमरिया भेजने की व्यवस्था की जायेगी।’’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। भुसावल की ओर पैदल जा रहे ये मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। ये सभी महाराष्ट्र के जालना की एक स्टील फैक्टरी में काम करते थे।

टॅग्स :औरंगाबादरेल हादसा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: मिर्जापुर में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 6 यात्रियों की मौत

भारतBilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 11, 20 यात्रियों का इलाज जारी

भारतBilaspur Train Accident: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में टक्कर, 5 लोगों की मौत

भारतTrain Fire Accident: पंजाब से बिहार जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, एक महिला घायल

ज़रा हटकेछत्रपति संभाजीनगर में मांस पर बैन?, विरोध में एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने की बिरयानी पार्टी, 15 और 20 अगस्त को बूचड़खाना और मांस बेचने वाली दुकान बंद

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट