औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी बोले- 'स्तब्ध हूं, राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 8, 2020 10:28 AM2020-05-08T10:28:52+5:302020-05-08T10:28:52+5:30

रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए ट्रेन हादसे के जांच के आदेश दिए हैं। आज (8 मई) मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है।

Aurangabad train accident rahul gandhi says We Should be Ashamed of Treatment Given to Migrants | औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी बोले- 'स्तब्ध हूं, राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए'

Rahul Gandhi (File Photo)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर दुख जताया है कि और आश्वासन दिया है कि हर संभंव मदद दी जाएगी।हादसे में मारे गए मजदूर मध्य प्रदेश जा रहे थे।

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार (8 मई) को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की खबर से स्तब्ध हूं। हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

करमाड पुलिस के मुताबिक जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया। जीवित बचे पांच लोगों में दो घायल हैं। 

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा-  मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं

पीएम मोदी ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर ट्वीट कर कहा है, मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं। पीएम मोदी ने लिखा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे की खबर से मैं दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है और वे इस मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। सभी जरूरी मदद की जा रही है।

औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर जानिए SP ने क्या कहा? 

औरंगाबाद SP मोक्षदा पाटिल ने कहा है, आज ( 8 मई) सुबह 5:15 बजे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, एक मालगाड़ी गुजर रही थी उसके नीचे मजदूर आ गए। इसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई। एक घायल है, 4 लोग जो दूर बैठे थे उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, जो आदमी बचा है उसने बताया है कि ये लोग जालना से निकले थे और भूसावल जाना चाहते थे, जहां से वो ट्रेन पकड़ना चाहते थे। ये पैदल जा रहे थे, पटरी पर वो आराम करने के लिए लेटे ​थे, उनको नींद आ गई और ये हादसा हो गया।  

रेल मंत्रालय ने जांच के दिए आदेश 

रेल मंत्रालय ने कहा है कि आज सुबह ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनपुर और करमाड स्टेशनों के बीच उन्हें टक्कर लग गई। घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। 

Web Title: Aurangabad train accident rahul gandhi says We Should be Ashamed of Treatment Given to Migrants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे