बाघ का खाल बेचने की कोशिश, युवक गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 24, 2021 07:35 PM2021-01-24T19:35:30+5:302021-01-24T19:35:30+5:30

Attempt to sell tiger skin, youth arrested | बाघ का खाल बेचने की कोशिश, युवक गिरफ्तार

बाघ का खाल बेचने की कोशिश, युवक गिरफ्तार

धमतरी, 24 जनवरी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने बाघ का खाल बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे बाघ का खाल बरामद किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से क्षेत्र में युवक द्वारा बाघ का खाल बेचने की कोशिश की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को क्षेत्र में रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने बाद में घेराबंदी कर जयराम कावड़े (28) को गिरफ्तार कर लिया।

युवक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह कांकेर जिले के ग्राम आमाबेड़ा का निवासी है और वह नारायणपुर में रहता था, वहां से बाघ की खाल को नगरी-सिहावा क्षेत्र में बेचने के लिए ला रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attempt to sell tiger skin, youth arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे