नई दिल्ली, 6 सितंबर:बिहार के जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और माधेपुर से सांसद पप्पू यादव के काफिले में हमला किया गया। हमले में पप्पू यादव की गाड़ी पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि हमले में पप्पू यादव को काफी चोटें भी आईं है। यह हमला मुजफ्फरपुर से मधुबनी जाने के दौरान हुआ है। दरअसल, पप्पू यादव मधुबनी से पटना पैदल यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
यह जानकारी उन्होनें अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर भारतबंद के नाम पर गुंडों ने हमला किया, कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा है। आखिर बिहार में कोई शासन-प्रशासन है, या, नहीं! सीएम नीतीश कुमार आप किस कुम्भकर्णी नींद में सोये हैं।
बताया जा रहा है कि पप्पू यादव के हमले में मुजफ्फरपुर रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के गुंडों का हाथ हो सकता है। वहीं, अन्य मीडिया के मुताबिक यह हमला उस दौरान किया गया जब पप्पू यादव अपने गाड़ी में सावर होने जा रहे थे। तभी अचानक उनपर हमला किया गया। हमले में गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पप्पू यादव को काफी चोटें आई हैं। हमला जैसे ही हुआ वैसे ही पप्पू यादव दूर भाग गए।
पप्पू यादव ने हमले को लेकर कहा कि सीआरपीएफ ने उनकी जान बताई है। अगर उनके साथ सीआरपीएफ नहीं होते तो मेरा मरना तय था। उन्होंने बताया कि हमलावरों के हाथ में पिस्टल थी और मुझे मारने के लिए आए थे।