आन लाइन धोखाधड़ी करने वाले चीनी नागरिक को एटीएस ने गिरफतार किया

By भाषा | Published: January 27, 2021 11:28 PM2021-01-27T23:28:57+5:302021-01-27T23:28:57+5:30

ATS arrests online fraudulent Chinese citizen | आन लाइन धोखाधड़ी करने वाले चीनी नागरिक को एटीएस ने गिरफतार किया

आन लाइन धोखाधड़ी करने वाले चीनी नागरिक को एटीएस ने गिरफतार किया

लखनऊ, 27 जनवरी उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने एक चीनी नागरिक को एक गिरोह के साथ मिलकर सक्रिय सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।

यह इन सिम का उपयोग कर ऑनलाइन बैंक खाते शुरू करता था और फिर बड़ी रकम हस्तांतरित करता था ।

बुधवार को यहां उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने बान जारी कर बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सुन जी यींग उर्फ डेविड, चीन का निवासी है, उसे 26 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है ।

उप्र एटीएस द्वारा बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि एटीएस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग आपराधिक साजिश के तहत झूठे दस्तावेजों का उपयोग करके सिम प्राप्त कर रहे हैं, फिर इन सिम का उपयोग कर ऑनलाइन बैंक खाते शुरू कर रहे हैं और पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। यह पैसा आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा था।

बयान में बताया गया कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग गलत नाम और पते का उपयोग कर रहे थे। इससे पहले एटीएस ने इस संबंध में 14 भारतीयों और दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार चीनी अभियुक्तों के बयान और सबूतों के आधार पर इस चीनी नागरिक (सुन जी यींग) का नाम सामने आया और इसे 26 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है ।

बयान में कहा गया कि आरोपी का बिजनेस वीजा जनवरी 2021 में समाप्त हो गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATS arrests online fraudulent Chinese citizen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे