UP: मुसलमानों पर हो रहे है अत्याचार और खामोश है अखिलेश यादव- सपा प्रमुख पर आरोप लगाकर कासिम राईन ने दिया इस्तीफा, आजम खान का भी किया जिक्र

By आजाद खान | Published: April 15, 2022 12:15 PM2022-04-15T12:15:57+5:302022-04-15T12:47:11+5:30

कासिम राईन ने आजम खान मामले में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को चुप रहने और कोई एक्शन न लेने का आरोप लगाया है।

Atrocities committed up Muslims Akhilesh Yadav silent Kasim Raeen petrol pump razed resigns by accusing SP chief mentions Azam Khan | UP: मुसलमानों पर हो रहे है अत्याचार और खामोश है अखिलेश यादव- सपा प्रमुख पर आरोप लगाकर कासिम राईन ने दिया इस्तीफा, आजम खान का भी किया जिक्र

UP: मुसलमानों पर हो रहे है अत्याचार और खामोश है अखिलेश यादव- सपा प्रमुख पर आरोप लगाकर कासिम राईन ने दिया इस्तीफा, आजम खान का भी किया जिक्र

Highlightsसपा नेता कासिम राईन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी प्रमुख पर नहीं कुछ एक्शन लेने का आरोप लगाया है। कासिम राईन ने आजम खान का भी जिक्र किया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता कासिम राईन के इस्तीफा दे देने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा है कि वे मुसलमानों पर बढ़ती अत्याचार की घटनाओं के खिलाफ है और वे इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं। कासिम ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अन्य साथियों द्वारा कोई मदद नहीं मिलने की बात कही है और इसका हवाला देते हुए पार्टी छोड़ा है। अपने इस्तीफेनामे में कासिम ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजाम खान का भी जिक्र किया है और कहा है कि उन्हें जेल में डाल दिया गया फिर भी पार्टी ने कुछ एक्शन नहीं लिया था। उन्होंने अखिलेश यादव पर आजम खान मामले में चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया है। कासिम राईन ने पार्टी के सामने गुरूवार को अपना इस्तीफा सौंपा है। 

क्या कहा कासिम राईन ने

मामले में बोलते हुए कासिम ने लिखा, 'प्रदेश में हो रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर अत्याचार के खिलाफ प्रदेश से लेकर जिले तक सत्ता का मलाई खाने वाले समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओं का आवाज न उठाना, आजम खान का परिवार सहित जेल में डाल दिया जाना। नाहिद हसन को जेल भेज दिया जाना, साजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप गिर दिया जाना।'

मुसलमानों के प्रति गलत व्यवहार से नाराज है कासिम राईन

कासिम राईन ने कहा है कि राज्य में हो रहे मुसलमानों के प्रति गलत व्यवहार पर पार्टी प्रमुख द्वारा कोई एक्शन नहीं लिए जाने से वह सख्त नाराज है। उन्होंने इस नाराजगी में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि कासिम सुल्तानपुर जिले के सेक्टर प्रभारी थे। 
 

Web Title: Atrocities committed up Muslims Akhilesh Yadav silent Kasim Raeen petrol pump razed resigns by accusing SP chief mentions Azam Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे