गोवा में कांग्रेस के लिए माहौल 'काफी अनुकूल': चिदंबरम ने आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में कहा

By भाषा | Published: August 26, 2021 05:16 PM2021-08-26T17:16:56+5:302021-08-26T17:16:56+5:30

Atmosphere 'quite conducive' for Congress in Goa: Chidambaram on upcoming assembly polls | गोवा में कांग्रेस के लिए माहौल 'काफी अनुकूल': चिदंबरम ने आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में कहा

गोवा में कांग्रेस के लिए माहौल 'काफी अनुकूल': चिदंबरम ने आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में कहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस गोवा में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर लड़ने के लिए कमर कस रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य का राजनीतिक माहौल पार्टी के लिए "काफी अनुकूल" है। गोवा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नवनियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह भी विश्वास जताया कि कांग्रेस चुनाव के बाद राज्य में अगली सरकार बनाएगी लेकिन समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन के बारे में कोई भी फैसला उचित समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी अगले साल निर्धारित गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है। शुरुआती आकलन यह है कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक माहौल कांग्रेस के लिए काफी अनुकूल है। ऐसे संकेत हैं कि सरकार में बदलाव होगा और नयी सरकार कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में होगी।” उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों को उम्मीद है कि सरकार में बदलाव होना चाहिए और कांग्रेस पार्टी उन्हें निराश नहीं करेगी। चिदंबरम ने कहा कि पार्टी ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी जो "पार्टी की विचारधारा के प्रति वफादार और निष्ठावान, मेहनती और गोवा के लोगों के हितों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।"उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को हर निर्वाचन क्षेत्र में कई उम्मीदवार मिलेंगे, लेकिन टिकट देने का फैसला क्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक के उन सक्रिय सदस्यों से विमर्श करने के बाद ही किया जाएगा जो युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल और अन्य इकाइयों से संबंधित हैं।राज्य में पार्टी नेतृत्व में बदलाव और गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर को हटाए जाने के बारे में पूछने पर चिदंबरम ने कहा, "मैं यहां किसी को हटाने के लिए नहीं आया हूं। ऐसे संगठनात्मक मामलों पर चर्चा और फैसला उचित समय पर किया जाता है। " ऐसी अटकलें हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले चोडानकर की जगह किसी अन्य वरिष्ठ नेता को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।चिदंबरम ने इस बारे में भी कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले करेगी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की लड़ाई सभी 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 40 कमांडरों द्वारा लड़ी जाएगी।"उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा "महीनों पहले" नहीं की जाएगी, लेकिन उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atmosphere 'quite conducive' for Congress in Goa: Chidambaram on upcoming assembly polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे