'सिर्फ एक बार बोल दें वो...' इतना ही बोलकर रो पड़ीं अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी 

By पल्लवी कुमारी | Published: August 16, 2018 11:43 AM2018-08-16T11:43:36+5:302018-08-16T11:44:08+5:30

एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। एम्स ने वाजपेयी की सेहत को लेकर नया हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।

Atal Bihari Vajpayee niece kanti mishra emotional says want to see once time speech | 'सिर्फ एक बार बोल दें वो...' इतना ही बोलकर रो पड़ीं अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी 

'सिर्फ एक बार बोल दें वो...' इतना ही बोलकर रो पड़ीं अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी 

लखनऊ, 16 अगस्त: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। एम्स ने वाजपेयी की सेहत को लेकर नया हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। इस अपडेट में जानकारी दी गई है कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है। थोड़े देर में फिर से एक बुलेटिन जारी किया जाएगा। उन्हें अभी भी लाइप सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। 

बताया जा रहा है कि उनके परिवार से जुड़े लोगों को ग्वालियर और आगरा से दिल्ली बुलाया गया है। एम्स के आस-पास सुबह 10 बजे के बाद से काफी भीड़ है। बीजेपी ने आज होने वाले अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। 


इस बीच वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा ने एएनआई से बातचीत के दौरान काफी भावुक हो गईं। उनकी सेहत का जिक्र करते हुए कांति ने कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि कि केवल एक बार और उन्हें भाषण देते हुए देख पाऊं। हमारे परिवार के लोग कभी अपने मन-मस्तिष्क से उनकी इस छवि को मिटा नहीं सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे।' इस दौरान वह रो रहीं थी। 

वहीं, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बात करते रोने लगे थे। बता दें कि इससे पहले बुधवार देर रात आए मेडिकिल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत पिछले 24 घंटों में ज्यादा बिगड़ी है। अटल के गिरते स्वास्थ्य को लेकर हर कोई बेचैन है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एम्स जा चुके हैं। गुरुवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अटल का हाल जानने पहुंचे हैं। 

Web Title: Atal Bihari Vajpayee niece kanti mishra emotional says want to see once time speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे