लाइव न्यूज़ :

पाक से आठ ड्रोन के माध्यम से भेजे गए 80 KG हथियार और गोला-बारूद, पंजाब-कश्मीर में बड़े हमले की थी तैयारी

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 25, 2019 10:19 IST

पंजाब से 22 सितंबर को पकड़े गए पांच आतंकियों से लगातार कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, जिनमें पंजाब पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब में पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के माध्यम से हथियारों और गोला बारूद का वजन करीब 80 किलो था। यह पूरी खेप पाकिस्तान स्थित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेफ) नेटवर्क का उपयोग करते हुए पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस द्वारा गुप्त रूप से जर्मनी और लाहौर के माध्यम से की गई थी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लगातार सीमा पार से सूबे में आतंक फैलाने की साजिश रची जा रही है। अब नई जानकारी सामने आई है कि अभी हाल ही में पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के माध्यम से हथियारों और गोला बारूद का वजन करीब 80 किलो था और यह वजन कम से कम आठ ड्रोनों के माध्यम से नौ सितंबर और सितंबर के बीच भेजे गए थे।

यह पूरी खेप पाकिस्तान स्थित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेफ) नेटवर्क का उपयोग करते हुए पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस द्वारा गुप्त रूप से जर्मनी और लाहौर के माध्यम से की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देना था।

22 सितंबर को पकड़े गए पांच आतंकियों से लगातार कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, जिनमें पंजाब पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना शामिल हैं। प्रथम दृष्ट्या जांच में पाया गया है कि जिन ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया है वो चीन के हैं और एक ड्रोन से 10 किलो हथियार और बारूद लाए गए।

खबरों के अनुसार, जांच में पता चला है कि ड्रोन पाकिस्तान के अंदर 2 किमी के स्थानों से भेजे गए और 2,000 फीट की ऊंचाई पर पांच किलोमीटर की दूरी तय करना बताया गया और फिर 1200 फीट नीचे उतारने के बाद हथियारों को गिरा दिया।

बता दें पंजाब के तरन तारन जिले के चोला साहिब गांव से आतंकवादी मॉड्यूल के पांच आतंकी रविवार को गिरफ्तार किये गए थे। अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आयी थी कि पाकिस्तान के ड्रोन का इस्तेमाल कर हथियारों और कम्युनिकेशन हार्डवेयर गिराये गए थे। पांच एके 47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 चक्र कारतूस, चीन में निर्मित .30 बोर की चार पिस्तौल, आठ मैग्जीन और 72 चक्र कारतूस, नौ हथगोले, पांच सेटेलाइट फोन तथा उनके अन्य उपकरण, दो मोबाइल फोन, दो वायरलेस सेट तथा दस लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये गए थे। 

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान और जर्मनी आधारित केजेएफ के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का रविवार को दावा किया था। आतंकी समूह पंजाब और आसपास के राज्यों में हमले की एक श्रृंखला शुरू करने की साजिश कर रहा है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि सीमा पार से हथियारों एवं कम्युनिकेशन हार्डवेयर की अपूर्ति के लिए ड्रोनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इधर, सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से हथियारों की आपूर्ति कराये जाने के पंजाब पुलिस के खुलासे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने  कहा कि जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद यह पाकिस्तान के नापाक मंसूबे का यह नया और भयावह आयाम है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ‘‘ड्रोन समस्या’’ से जल्द निपटने का आग्रह किया है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री ने रविवार को केंद्र को आगाह किया था कि वह वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल को सीमा पार से हथियारों की आपूर्ति के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की आशंका के बारे में सूचित करें और उन्हें आवश्यक जवाबी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दें।

 पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा था कि इस बात की आशंका है कि इन हथियारों की आपूर्ति हाल ही में सीमा पार से आईएसआई, सरकार समर्थित जिहादी और इसके इशारे पर काम कर रहे खालिस्तान आतंकवादी समर्थकों ने करवाया है। राज्य सरकार ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का निर्णय किया है।

टॅग्स :आतंकवादीपंजाबजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट