विधानसभा टिकटों का वितरण प्रदर्शन के आधार पर होगा:भगत

By भाषा | Updated: November 23, 2020 23:11 IST2020-11-23T23:11:03+5:302020-11-23T23:11:03+5:30

Assembly tickets will be distributed on the basis of performance: Bhagat | विधानसभा टिकटों का वितरण प्रदर्शन के आधार पर होगा:भगत

विधानसभा टिकटों का वितरण प्रदर्शन के आधार पर होगा:भगत

देहरादून, 23 नवंबर उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमवार को कहा कि 2022 विधानसभा चुनावों से छह माह पहले सर्वेंक्षण कराया जाएगा और विधायकों के प्रदर्शन के आधार पर टिकट बांटे जाएंगे ।

भगत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगले चुनाव में टिकट का आधार प्रदर्शन होगा। हालांकि प्रदेश में हमारे विधायक अच्छा काम कर रहे हैं, किंतु चुनाव से छः माह पूर्व सर्वेक्षण कराया जाएगा।’’

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूरी तरह तैयार होने का दावा करते हुए भगत ने उम्मीद जताई कि चुनाव में जनता भाजपा को पिछले चुनाव की से भी अधिक सीटों पर विजय प्रदान करेगी और राज्य में पुनः उनकी पार्टी की सरकार बनेगी ।

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाए गए मार्ग यानी ‘विकास’ के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं केंद्र सरकार के सहयोग से हो रहे ऐतिहासिक कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाएगी।

भगत ने एक प्रश्न के उत्तर में दावा किया कि पूरे देश में जबरदस्त मोदी लहर चल रही है। उन्होंने बिहार चुनावों तथा अन्य चुनावों में आए परिणामों का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी मोदी के आशीर्वाद का भाजपा को भरपूर लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की इच्छा शक्ति एवं उनकी दूरदृष्टि के परिणाम स्वरूप प्रदेश ने विकास की एक नई परिभाषा लिखी है ।

उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव संकल्प पत्र के क़रीब 85 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं और शेष अगले कुछ माह में पूरे कर दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assembly tickets will be distributed on the basis of performance: Bhagat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे