Assembly Elections: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव, 23 महासचिवों और 140 सचिवों की नियुक्ति,  राजस्थान में चार समन्वयक नियुक्त, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2023 07:53 PM2023-08-24T19:53:26+5:302023-08-24T19:54:29+5:30

Assembly Elections: संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासचिवों और सचिवों की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए सात सदस्यीय कार्यकारी समिति के गठन को भी स्वीकृति प्रदान की।

Assembly Elections Big change in Chhattisgarh Congress appointment 23 general secretaries and 140 secretaries four coordinators appointed in Rajasthan, see list | Assembly Elections: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव, 23 महासचिवों और 140 सचिवों की नियुक्ति,  राजस्थान में चार समन्वयक नियुक्त, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsदीपक बैज को गत 12 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है।वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ संबद्ध किया गया है।

Assembly Elections: कांग्रेस ने सांसद दीपक बैज को अपनी छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने के करीब डेढ़ महीने बाद बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 23 महासचिवों और 140 सचिवों की नियुक्ति की।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासचिवों और सचिवों की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए सात सदस्यीय कार्यकारी समिति के गठन को भी स्वीकृति प्रदान की।

लालजी चंद्रवंशी, शकुन डहरिया, गंगा पोटाई, शिव नेताम, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, विष्णु यादव और भोलाराम साहू को कार्यकारी समिति में स्थान दिया गया है। प्रशांत मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष समेत 23 नेताओं को महासचिव नियुक्त किया गया है। दीपक बैज को गत 12 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है।

कांग्रेस ने राजस्थानविधानसभा चुनाव के लिए चार समन्वयक नियुक्त किए

कांग्रेस ने राजस्थान में इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन और हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी समेत चार समन्वयक नियुक्त किए। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के चार समन्वयकों की नियुक्ति की।

राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी और पंजाब से पूर्व राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दुलों को एआईसीसी समन्वयक बनाया गया है। इसके साथ ही, एआईसीसी के सचिव बीपी सिंह और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह कुम्पावत को राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ संबद्ध किया गया है।

Web Title: Assembly Elections Big change in Chhattisgarh Congress appointment 23 general secretaries and 140 secretaries four coordinators appointed in Rajasthan, see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे