विधानसभा चुनाव 2025ः कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ?, कहा-हमारे पास अभी भी पक्का मकान नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: June 6, 2025 17:29 IST2025-06-06T17:26:02+5:302025-06-06T17:29:48+5:30

Assembly Elections 2025: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ नगरी के नाम पर क्षेत्र का नाम बोधगया रखा गया और आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है।

Assembly Elections 2025 Mountain Man Dashrath Manjhi son Bhagirath contest Congress ticket said still not permanent house bihar gayaji | विधानसभा चुनाव 2025ः कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ?, कहा-हमारे पास अभी भी पक्का मकान नहीं

file photo

Highlightsसीट वर्तमान में बिहार में कांग्रेस की वरिष्ठ सहयोगी राजद के पास है।राहुल गांधी से जो पहला अनुरोध करना चाहूंगा, वह है हमें पक्का मकान मुहैया कराना।दशरथ मांझी की पत्नी उनके लिए घर से खाना लाते समय गिर गई थी।

गयाजीः ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का टिकट चाहते हैं। वह हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल(यूनाइटेड) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। भागीरथ ने राहुल गांधी के बेलदौर गांव के दौरे से पहले बात की। उनके पिता बेलदौर गांव से ही ताल्लुक रखते थे। उन्होंने कहा, ‘‘आप हमारे घर को देख सकते हैं। हमारे पास अभी भी पक्का मकान नहीं है। मैं राहुल गांधी से जो पहला अनुरोध करना चाहूंगा, वह है हमें पक्का मकान मुहैया कराना।’’

राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे गयाजी एयरपोर्ट पहुंचे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गयाजी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा राजगीर जाने से पहले, राहुल गांधी दशरथ मांझी के गांव गहलोर घाटी गए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की।

इस दौरान दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया। राहुल गांधी ने मांझी परिवार के साथ बैठकर नारियल पानी भी पिया। बातचीत के दौरान परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति की जानकारी दी और सहायता की अपील की। सूत्रों के अनुसार, भागीरथ मांझी ने राहुल गांधी के समक्ष बोधगया विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई।

इसके बाद राहुल गांधी भागीरथ मांझी को साथ लेकर राजगीर में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। राजगीर से लौटने पर गयाजी के एक होटल सभागार में आयोजित महिला संवाद में उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद किया। वहीं देर शाम, राहुल गांधी गयाजी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

भगीरथ, अपने पिता के जीवनकाल में नीतीश कुमार द्वारा दलित राजमिस्त्री को अपनी कुर्सी पर बैठाने के कार्य से भी प्रभावित नहीं दिखे। नाराज बेटे ने कहा, ‘‘उससे मेरे पिता और उनके परिवार को क्या लाभ मिला? बेशक, नीतीश कुमार को कुछ लाभ जरूर मिला होगा।’’ दशरथ मांझी की पत्नी उनके लिए घर से खाना लाते समय गिर गई थी।

और उनकी मौत हो गई थी जिसके बाद मांझी ने सिर्फ एक हथौड़े और छेनी से पहाड़ को समतल कर रास्ता बना दिया, जिससे गयाजी जिले के दो प्रशासनिक ब्लॉकों के बीच की दूरी पहले की तुलना में 40 किलोमीटर से भी ज्यादा घट गई। मांझी को अपना लक्ष्य प्राप्त करने में कई साल लग गए और 2007 में उनका निधन हो गया।

इस मार्मिक जीवन गाथा पर आधारित एक फिल्म ‘मांझी - द माउंटेन मैन’ भी बनी, जिसमें मुख्य भूमिका राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाई थी। दशरथ के बेटे भगीरथ पिछले साल जद(यू) में शामिल हुए थे, लेकिन इस साल फरवरी में वह कांग्रेस में शामिल हो गए।

पटना में गांधी के ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में भाग लेने के कुछ ही सप्ताह बाद उन्होंने यह भी कहा कि वह कुछ ही महीनों में होने जा रहे चुनाव में टिकट मांगेंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘‘जब राहुल गांधी यहां आएंगे तो मैं उनसे बोधगया से पार्टी का टिकट मांगूंगा।’’ अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ नगरी के नाम पर क्षेत्र का नाम बोधगया रखा गया और यह एक आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है। यह सीट वर्तमान में बिहार में कांग्रेस की वरिष्ठ सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पास है।

बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और नीतीश सरकार पर बोला तीखा हमला, कहा- 'डोनाल्ड ट्रंप के आगे नतमस्तक हो गए पीएम मोदी

बिहार में नालंदा जिले के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय समागम केंद्र में शुक्रवार को आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन के मंच से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा है कि मैंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर करवा दिया,

लेकिन नरेंद्र मोदी कुछ बोल ही नहीं पा रहे हैं, ये तक नहीं कह पा रहे कि ट्रंप ने झूठ कहा है, क्योंकि यही सच्चाई है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार कभी भी असली जातिगत जनगणना नहीं करवाएगी, क्योंकि जिस दिन इन्होंने असली जातिगत जनगणना कर ली, उस दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार, जो सत्य, न्याय और अहिंसा की धरती रही है,

आज "क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया" बनता जा रहा है। इस स्थिति के लिए उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा की जमीन बिहार है। इस राज्य ने न सिर्फ हिंदुस्तान को बल्कि दुनिया को भी रास्ता दिखाया है। लेकिन आज सरकार ने बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया है।

हां कानून-व्यवस्था चौपट है और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान और सामाजिक न्याय पर लगातार हमले हो रहे हैं। लेकिन हम संविधान को मिटाने नहीं देंगे। यह देश बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान से चलेगा न कि दो-तीन पूंजीपतियों के इशारों पर। राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना के दो मॉडल हैं- एक भाजपा वाला मॉडल और दूसरा तेलंगाना का मॉडल।

भाजपा के मॉडल में बंद कमरे में अफसरों ने सवाल तय किए, जिनमें 90 फीसदी का कोई नहीं था। जातिगत जनगणना में सबसे जरूरी ये है कि कौन से सवाल पूछे जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमने तेलंगाना में जनता से खुले तौर पर सवाल पूछे। हमने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और उनके एसोसिएशन से कहा कि हम जातिगत जनगणना करवाने जा रहे हैं- आप कैसे सवाल चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि हमें हर वर्ग के लोगों ने अलग तरह के सवाल दिए। करीब 3 लाख लोगों ने खुली बैठकों में जातिगत जनगणना के सवाल तैयार किए हैं। नरेंद्र मोदी हर भाषण में कहते थे खी मैं ओबीसी हूं। फिर जातिगत जनगणना पर कहते हैं कि हिंदुस्तान में तो जाति ही नहीं है, अगर हिंदुस्तान में जाति नहीं है, तो नरेंद्र मोदी कैसे ओबीसी हो गए।

Web Title: Assembly Elections 2025 Mountain Man Dashrath Manjhi son Bhagirath contest Congress ticket said still not permanent house bihar gayaji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे