Assembly Elections 2024: भाजपा ने हरियाणा में मारी बाजी?, मैं वहां नहीं था, कांग्रेस कैसे हारी? अब आप ही बताइए, किसके कारण हारे, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-भाजपा को हराना है तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2024 11:37 IST2024-10-12T11:37:03+5:302024-10-12T11:37:55+5:30

Assembly Elections 2024:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को हराने के लिए ‘पुरानी पार्टी’ को सभी को साथ लेकर चलना होगा।

Assembly Elections 2024 Asaduddin Owaisi said BJP won in Haryana I not there how did Congress lose Now you tell me lose If you want to defeat BJP then | Assembly Elections 2024: भाजपा ने हरियाणा में मारी बाजी?, मैं वहां नहीं था, कांग्रेस कैसे हारी? अब आप ही बताइए, किसके कारण हारे, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-भाजपा को हराना है तो...

file photo

Highlightsभाजपा ने हरियाणा कैसे जीत लिया? मैं वहां नहीं था। वरना वे ‘बी टीम’ कहते... वे वहां हार गए।मोदी को हराने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा।

Assembly Elections 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियां चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-विरोधी मतों में सेंध लगाने के लिए उन पर (ओवैसी पर) आरोप लगाती थीं, लेकिन हरियाणा में एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को न उतारने के बावजूद कांग्रेस कैसे हार गई? ओवैसी ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को हराने के लिए ‘पुरानी पार्टी’ को सभी को साथ लेकर चलना होगा।

तेलंगाना के विकाराबाद में शुक्रवार की रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा) हरियाणा कैसे जीत लिया? मैं वहां नहीं था। वरना वे ‘बी टीम’ कहते... वे वहां हार गए। अब आप ही बताइए, वे किसके कारण हारे?’’ ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं पुरानी पार्टी (कांग्रेस) से कहना चाहूंगा कि मेरी बात समझिए, मोदी को हराने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा।

आप अकेले कुछ नहीं कर पाओगे।’’ भाजपा ने हरियाणा में सत्ता-विरोधी लहर को मात देते हुए लगातार तीसरी बार शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हरियाणा में भाजपा ने 90 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीतीं, जो सरकार बनाने के लिए 46 के जादुई आंकड़े से कहीं अधिक है।

Web Title: Assembly Elections 2024 Asaduddin Owaisi said BJP won in Haryana I not there how did Congress lose Now you tell me lose If you want to defeat BJP then

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे