Assembly Elections 2023: "हर तरफ है भाजपा विरोधी लहर, कांग्रेस सभी 5 राज्यों में बनाएगी सरकार", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 25, 2023 11:33 AM2023-10-25T11:33:59+5:302023-10-25T11:36:52+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अगले महीने होने वाले सभी पांच राज्यों के चुनाव में जीत दर्ज करके उन राज्यों में सरकार बनाएगी।

Assembly Elections 2023: "There is anti-BJP wave everywhere, Congress will form government in all 5 states", said Mallikarjun Kharge | Assembly Elections 2023: "हर तरफ है भाजपा विरोधी लहर, कांग्रेस सभी 5 राज्यों में बनाएगी सरकार", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

फाइल फोटो

Highlights मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सभी पांचों चुनावी राज्यों में सरकार बनाने जा रही हैउन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश में जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर हैमुद्रास्फीति और बेरोजगारी के कारण लोगों में भाजपा शासन के प्रति बहुत ज्यादा आक्रोश है

कलबुर्गी:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अगले महीने होने वाले सभी पांच राज्यों के चुनाव में जीत दर्ज करके उन राज्यों में सरकार बनाएगी। कांग्रेस प्रमुख ने साथ में यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश में जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है और लोगों में भाजपा शासन के प्रति बहुत ज्यादा आक्रोश है।

कर्नाटक स्थित अपने गृहक्षेत्र कलबुर्गी में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकारें राज्य के लोगों की भलाई के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हैं और वहां के लोगों को कांग्रेस की सरकार से कोई परेशानी नहीं है।

कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा, "पांच राज्यों में चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी अच्छी चल रही है। हमें विश्वास है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे। मुख्य रूप से मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के कारण भाजपा के लिए सत्ता विरोधी लहर है।"

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का जिक्र किया और कहा कि मध्य प्रदेश की मौजूदा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की कथित डबल इंजन की सरकार होते हुए भी मध्य प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं हुआ है और न ही भाजपा ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा किया है। खड़गे ने कहा, "भाजपा द्वारा जो भी वादे किए गए, वो कभी भी पूरे नहीं किये गये। चाहे वह बेरोजगारी हो या फिर किसानों की आय दोगुनी करना हो या राज्य में निवेश का मुद्दा हो।"

कलबुर्गी दौरे पर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार कर्नाटक सरकार की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा, ''कर्नाटक सरकार को केंद्र की ओर से कोई परियोजना नहीं दी जा रही है।''

मालूम हो कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीत जबरदस्त टक्कर है। वहीं तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है।

मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं। साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 41.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 114 सीटें जीतीं जबकि बीजेपी को 41.6 फीसदी वोट शेयर के साथ 109 सीटें मिली थीं।

साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बगावत के कारण कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बहुमत खो दिया था, जिसके कारण शिवराज सिंह चौहान सत्ता में वापसी करते हुए मुख्यमंत्री बने थे।

जहां तक राजस्थान का सवाल है तो वहां पर 200 सीटें हैं। साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीतकर राज्य में बहुमत के करीब थी। उसने बसपा और निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बनाई थी। उस चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 39.8 फीसदी था, जबकि बीजेपी ने 39.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 73 सीटें हासिल की थीं।

साल 2018 के तेलंगाना चुनाव में सत्तारूढ़ बीआरएस ने कुल 119 सीटों में से 88 सीटें जीतीं और 47.4 फीसदी वोट शेयर के साथ सत्ता हासिल की थी। वहां पर कांग्रेस 19 सीटें और 28.7 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही।

छत्तीसगढ़ में साल 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीती थीं। पार्टी का वोट शेयर 43.9 फीसदी था, जबकि भाजपा ने 15 सीटें जीतीं और उसका वोट शेयर 33.6 फीसदी था।

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में मिजो नेशनल फ्रंट ने 2018 के चुनावों में विजयी होने के लिए 37.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 26 सीटें हासिल कीं। वहीं कांग्रेस को पांच और बीजेपी को एक सीट मिली थी।

इस साल मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Web Title: Assembly Elections 2023: "There is anti-BJP wave everywhere, Congress will form government in all 5 states", said Mallikarjun Kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे