लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के वोटरों की खास अपील, पहली बार के मतदाता युवाओं को दी शुभकामनाएं

By अंजली चौहान | Updated: November 17, 2023 09:04 IST

उन्होंने मतदाताओं से 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का आग्रह किया।

Open in App

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उन युवाओं को शुभकामनाएं दी जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। पीएम मोदी सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की है।

उन्होंने मतदाताओं से 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का आग्रह किया। 

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपका प्रत्येक वोट हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रथाओं को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।"

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। 

वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी सत्ता बचाने के लिए तमाम कोशिशे कर रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सत्ता दांव पर लगी हुई है जो एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है।

इस बीच, मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा सीटों और मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ बूथों को छोड़कर, जहां दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।

लगभग 42,000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग उपलब्ध कराई गई है। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां और राज्य के दो लाख पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चुनाव 2,500 से अधिक उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा।

लगभग 5.59 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इसमें 2.87 करोड़ पुरुष और 2.71 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनावनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट