Assembly Elections 2023: ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ पर एक्शन, आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया, 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 23, 2023 04:43 PM2023-11-23T16:43:42+5:302023-11-23T16:54:06+5:30

Assembly Elections 2023: राहुल गांधी की 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' वाली टिप्पणी पर मध्य प्रदेश में वाकयुद्ध छिड़ गया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए उन्हें "मंदबुद्धि" करार दिया।

Assembly Elections 2023 EC issues show-cause notice to Congress leader Rahul Gandhi for his 'panauti', 'pickpocket' and loan-waiver remarks targeting PM Modi | Assembly Elections 2023: ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ पर एक्शन, आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया, 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा

Assembly Elections 2023: ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ पर एक्शन, आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया, 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा

Highlightsदिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का बचाव किया। 130 करोड़ जनता का अपमान किया है।यह शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

Assembly Elections 2023: निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए की गईं ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और कर्ज माफी संबंधी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है। राजस्थान चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। 200 सीट पर 25 नवंबर को चुनाव है और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया था। मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द ट्रेंड कर रहा है।

मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति अडाणी उनकी जेब काटते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी "टीवी पर आते हैं और 'हिंदू-मुस्लिम' कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं।

वो अलग बात है कि हरवा दिया... पनौती।" कांग्रेस नेता ने कहा, "पीएम मतलब पनौती मोदी।" राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें (राहुल) 'मूर्खों का सरदार' कहकर संबोधित किए जाने के बाद आई है। 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, 'अरे 'मूर्खों के सरदार', कौन सी दुनिया में रहते हो।’

English summary :
Assembly Elections 2023 EC issues show-cause notice to Congress leader Rahul Gandhi for his 'panauti', 'pickpocket' and loan-waiver remarks targeting PM Modi


Web Title: Assembly Elections 2023 EC issues show-cause notice to Congress leader Rahul Gandhi for his 'panauti', 'pickpocket' and loan-waiver remarks targeting PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे