Assembly Elections 2022: निर्वाचन आयोग ने दी राहत, मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2022 01:17 PM2022-03-10T13:17:35+5:302022-03-10T13:19:07+5:30

Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने समेत चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर पाबंदी लगाई थी।

Assembly Elections 2022 Election Commission relief remove ban taking out victory processions counting votes | Assembly Elections 2022: निर्वाचन आयोग ने दी राहत, मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटाया

आयोग ने विजय जुलूस निकालने समेत चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर पाबंदी लगाई थी।

Highlightsजिला प्रशासन द्वारा लागू एहतियाती कदमों से संबंधित होगी।विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा दिया।

Assembly Elections 2022: निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा दिया।

आयोग ने एक बयान में कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूस निकालने से संबंधित दिशानिर्देशों में राहत दी जाए और विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिया जाए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने समेत चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर पाबंदी लगाई थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड से जुड़े हालात में सुधार होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करते हुए चुनाव के संदर्भ में नियमों में धीरे-धीरे ढील दी है।’’ आयोग ने कहा कि नियमों में ढील राज्य आपदा प्रबंधन संस्थाओं के दिशानिर्देशों और जिला प्रशासन द्वारा लागू एहतियाती कदमों से संबंधित होगी। 

Web Title: Assembly Elections 2022 Election Commission relief remove ban taking out victory processions counting votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे