Assembly Election Result: 8 लाख मतदाताओं को एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आए, यूपी में 6 लाख से अधिक वोटरों ने दबाए नोटा, जानें और राज्यों के हाल

By अनिल शर्मा | Published: March 11, 2022 08:09 AM2022-03-11T08:09:25+5:302022-03-11T08:15:09+5:30

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। मणिपुर में कुल मतदाताओं में से 10,349 (0.6 प्रतिशत) ने नोटा विकल्प का इस्तेमाल किया।

assembly election result 8 lakh voters pressed nota in 5 state more than 6 lakh voters of UP | Assembly Election Result: 8 लाख मतदाताओं को एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आए, यूपी में 6 लाख से अधिक वोटरों ने दबाए नोटा, जानें और राज्यों के हाल

Assembly Election Result: 8 लाख मतदाताओं को एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आए, यूपी में 6 लाख से अधिक वोटरों ने दबाए नोटा, जानें और राज्यों के हाल

Highlightsचुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई हैमणिपुर में कुल मतदाताओं में से 10,349 (0.6 प्रतिशत) ने नोटा विकल्प का इस्तेमाल कियाउत्तर प्रदेश में 621,186 मतदाताओं ने ईवीएम में नोटा विकल्प का बटन दबाया

नयी दिल्लीः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले करीब आठ लाख मतदाताओं को एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आए। मतदाताओं की इस बड़ी संख्या ने ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ अथवा नोटा का विकल्प चुना।

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। मणिपुर में कुल मतदाताओं में से 10,349 (0.6 प्रतिशत) ने नोटा विकल्प का इस्तेमाल किया। इसी तरह गोवा में 10,629 मतदाताओं (1.1 फीसदी) ने इस विकल्प का इस्तेमाल किया।

राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश, जिसमें सबसे अधिक 403 विधानसभा सीटें हैं, वहां 621,186 मतदाताओं (0.7 प्रतिशत) ने ईवीएम में नोटा विकल्प का बटन दबाया। उत्तराखंड में नोटा का बटन दबाने वालों की संख्या 46,830 (0.9 फीसदी) रही। वहीं, पंजाब में 1,10,308 मतदाता (0.9 प्रतिशत) ने नोटा का विकल्प चुना। कुल मिलाकर पांच राज्यों में 7,99,302 मतदाताओं ने इस विकल्प को चुना।

Web Title: assembly election result 8 lakh voters pressed nota in 5 state more than 6 lakh voters of UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे