Assembly Election Phase 1: आज असम की 47 व बंगाल की 30 सीटों पर वोटिंग, पुरुलिया में चुनाव आयोग की वाहन में लगा दी आग

By अनुराग आनंद | Published: March 27, 2021 07:09 AM2021-03-27T07:09:11+5:302021-03-27T07:12:59+5:30

बताया जा रहा है कि वाहन निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर छोड़ने के बाद वापस जा रहा था। इस दौरान राज्य के नक्सल प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तुलसिडी गांव में इसमें आग लगा दी गई।

Assembly Election Phase 1: Voting on 47 seats of Assam and 30 seats in Bengal, Election Commission vehicle set on fire in Purulia | Assembly Election Phase 1: आज असम की 47 व बंगाल की 30 सीटों पर वोटिंग, पुरुलिया में चुनाव आयोग की वाहन में लगा दी आग

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगलों से अचानक बाहर आए कुछ लोगों ने वाहन को रोका और कथित रूप से वाहन को आग के हवाले कर दिया।पुरुलिया जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर शनिवार को पहले चरण में मतदान होना है।  

पुरुलियाविधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से पश्चिम बंगाल और असम में शुरू हो गई है। बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है।

इस बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात पुरुलिया जिले के बंदवान में चुनाव ड्यूटी के लिये किराये पर लिये गए एक वाहन को आग लगा दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नक्सल प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तुलसिडी गांव में वाहन में आग लगा दी गई

उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि वाहन निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर छोड़ने के बाद वापस जा रहा था। इस दौरान राज्य के नक्सल प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तुलसिडी गांव में इसमें आग लगा दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगलों से अचानक बाहर आए कुछ लोगों ने वाहन को रोका और कथित रूप से उस पर पेट्रोलियम पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। सूत्रों ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाते, वाहन जलकर राख हो चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुरुलिया जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर शनिवार को पहले चरण में मतदान होना है।  

पश्चिम बंगाल की इन 30 सीटों पर आज मतदान-

पश्चिम बंगाल की बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है। इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना सीट पर पहले चरण में आज मतदान होंगे।

Web Title: Assembly Election Phase 1: Voting on 47 seats of Assam and 30 seats in Bengal, Election Commission vehicle set on fire in Purulia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे