Assembly election 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा में 60-60 सीटें, बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा, जानें नए मतदाताओं की संख्या

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 18, 2023 03:27 PM2023-01-18T15:27:14+5:302023-01-18T18:05:56+5:30

Assembly election 2023: सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं।

Assembly election 2023 Tripura, Meghalaya and Nagaland 60-60 seats in assembly figure majority is 31 Over 1-76 lakh first-time voters | Assembly election 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा में 60-60 सीटें, बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा, जानें नए मतदाताओं की संख्या

31.47 लाख महिला मतदाता हैं।

Highlights31,700 विकलांग मतदाता शामिल हैं।31.47 लाख महिला मतदाता हैं।80+ मतदाता की संख्या 97,000 हैं।

नई दिल्लीः त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत 16 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नगालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को मत डाले जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा की।

तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं। बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा होना जरूरी है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं। 31.47 लाख महिला मतदाता, 80+ मतदाता की संख्या 97,000 हैं और 31,700 विकलांग मतदाता शामिल हैं।

3 राज्यों में चुनाव में भाग लेने के लिए 1.76 लाख से अधिक पहली बार वोट डालेंगे पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में इस साल सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। त्रिपुरा में जहां भाजपा की सरकार है, वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है।

एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र पार्टी है जिसे राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्यता हासिल है। त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत 16 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नगालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को मत डाले जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च को होगी। चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई। नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है, वहीं मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 15 और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है।

Web Title: Assembly election 2023 Tripura, Meghalaya and Nagaland 60-60 seats in assembly figure majority is 31 Over 1-76 lakh first-time voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे