नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी जीत का परचम लहराया है, जबकि कांग्रेस ने दक्षिण राज्य तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बेदखल कर दिया है। भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश और कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत हासिल किया। हालाँकि, पार्टी तेलंगाना में एक महत्वपूर्ण वोट शेयर हासिल करने में सक्षम रही है। भगवा पार्टी ने यहां 8 सीटें जीतकर तीसरा नंबर हासिल किया है।
मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा ने जीतीं 163 सीटें
मध्य प्रदेश में भाजपा ने जनता का विश्वास एकबार फिर से जीता है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए परिणाम के तहत भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 230 सीटों में से 163 सीटों में जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस के खाते में 66 सीटें आई हैं। वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही है।
राजस्थान में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ की सत्ता में वापसी
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत चुकी है। जहां 199 सीटों पर मतदान हुआ था। राजस्थान में रिवाज कायम रहते हुए कांग्रेस की हार हुई और बीजेपी को बहुमत से जीत गई है। बीजेपी ने 115 सीटें जीती हैं। वहीं, कांग्रेस की झोली में 69 सीटें आई हैं। भारत आदिवासी पार्टी को 3 सीटें मिली हैं। जबकि बीएसपी दो सीटें जीतने में सफल रही है। आरएलडी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में 1-1 सीटें आई हैं। 8 निर्दलीय विधायक बने हैं।
छत्तीसगढ़ में भी चला मोदी मैजिक, 54 सीट जीतने में सफल
प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने रविवार को परिणाम घोषित किए। भाजपा ने राज्य की 90 सीटों में से 54 सीटों में जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस के खाते में 35 सीटें आई हैं। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को यहां सत्ता से बेदखल कर दिया है। चुनाव में टीएस सिंह देव अपनी अंबिकापुर सीट हार चुके हैं, जबकि रमन सिंह ने जीत के साथ वापसी की। वहीं, मौजूदा सीएम भूपेश बघेल भी अपनी सीट पाटन को जीतने में कामयाब हुए।
दक्षिण राज्य तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटें जीतकर सरकार बनाने को तैयार
कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा की 119 में से 64 सीटों पर जीत दर्ज कर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है और वह तेलंगाना में पहली गैर बीआरएस सरकार का गठन करेगी। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 39 सीटें जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी रही। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों में जीत हासिल की है। इससे पहले भगवा पार्टी का एकमात्रा विधायक था। असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआईएम) ने 7 सीटों में जीत हासिल की है। सीपीआई के खाते में एकमात्र सीट रही।
03 Dec, 23 07:20 PM
मप्र: भाजपा 105 सीट पर विजयी, 59 सीट पर आगे
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी मतगणना जारी है, लेकिन भाजपा 105 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 59 सीट पर आगे है। कांग्रेस 34 सीट जीत चुकी है और 31 पर आगे है।
03 Dec, 23 07:17 PM
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री थोड़ी ही देर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा मुख्यालय पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंच पर प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
03 Dec, 23 07:17 PM
03 Dec, 23 07:16 PM
03 Dec, 23 07:16 PM
03 Dec, 23 07:16 PM
03 Dec, 23 07:16 PM
03 Dec, 23 07:16 PM
03 Dec, 23 07:10 PM
Assembly Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस की हार...
03 Dec, 23 06:57 PM
03 Dec, 23 06:57 PM
03 Dec, 23 06:56 PM
03 Dec, 23 06:56 PM
03 Dec, 23 06:56 PM
03 Dec, 23 06:55 PM
राजस्थान में रिवाज कायम, राज बदला; भाजपा को बहुमत
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने हर पांच साल में सरकार बदलने का 'रिवाज' कायम रखते हुए 'राज' यानी सरकार को बदल दिया है। राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। शाम 6.20 बजे तक भाजपा ने 104 सीटें जीत लीं जबकि 11 पर आगे चल रही है।
इस तरह से उसे कुल मिलाकर 115 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, कांग्रेस 69 सीटों पर सिमटती दिख रही है। 60 सीटों पर उसके उम्मीदवार जीत चुके हैं जबकि 9 पर आगे हैं। पांच निर्दलीय जीत चुके हैं, तीन सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को सभी के लिए अप्रत्याशित बताते हुए जनादेश को स्वीकार किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।’’
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन की जीत है। भाजपा के जीतने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन राठौड़ (झोटवाड़ा), बाबा बालक नाथ (तिजारा) व दीया कुमारी (विद्याधर नगर) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राजनीतिक गलियारों में राजस्थान के विधानसभा चुनाव को राज (सरकार) और 'रिवाज’ बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है।
बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से राज्य में हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदल जाती है... एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। राज्य में 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था जहां 75.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है।
03 Dec, 23 06:53 PM
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र सौंपा।
03 Dec, 23 06:28 PM
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के मंडला जिले की निवास सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) से कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से 9,723 मतों के अंतर से हार गये। कुलस्ते उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में शामिल थे जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था।
संयोग से, उन्होंने निवास से तीन बार चुनाव लड़ा और केवल 1990 में जीत दर्ज कर थे। वह जुलाई 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में ‘करेंसी नोट’ लहराने के बाद कथित "नोट के बदले वोट" घोटाले से जुड़े तीन भाजपा सांसदों में से एक थे।
03 Dec, 23 06:22 PM
चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि पहले ‘घर-घर मोदी’ था, लेकिन अब ‘मन-मन में मोदी’ हो गया है: शिंदे...
विधानसभा चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि पहले तो यह ‘घर-घर मोदी’ था, लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा का शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि अब यह ‘मन-मन में मोदी’ हो गया है।
भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में सत्ता की ओर अग्रसर है। तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है और वह भारत राष्ट्र समिति को सत्ता से बाहर कर सकती है। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद हो रही मतगणना से यह रूझान सामने आया है।
03 Dec, 23 06:20 PM
मध्यप्रदेश चुनाव : कमलनाथ ने मानी हार,उम्मीद जताई कि भाजपा लोगों के भरोसे पर खरा उतरेगी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए रविवार को कहा कि मुझे आशा है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जो भरोसा दिखाया है, उस पर वह खरा उतरेगी।
कमलनाथ ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला हमें स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो और किसानों को खुशहाली मिले।
कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।’’
03 Dec, 23 06:17 PM
03 Dec, 23 06:17 PM
03 Dec, 23 06:17 PM
03 Dec, 23 06:16 PM
03 Dec, 23 06:16 PM
03 Dec, 23 06:14 PM
जनादेश स्वीकार, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी: कांग्रेस
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं तथा विचारधारा की लड़ाई जारी रखेंगे। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद। ‘प्रजाला तेलंगाना’ बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के लिये वहां की जनता का आभार जताया और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में पार्टी की हार को लेकर कहा कि जनता का फैसला सिर माथे पर है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है।
यह ‘प्रजाला तेलंगाना’ की जीत है। यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है। तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद। कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है। जनता का फैसला सिर माथे पर। जय हिंद!’’
03 Dec, 23 06:07 PM
वर्ष 2003 में तीन राज्यों में हार के बाद 2004 का लोकसभा चुनाव जीते थे : रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी की हार के बाद रविवार को कहा कि वर्ष 2003 में भी उनके दल को इसी तरह हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव में वह केंद्र में सरकार बनाने में सफल रही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करेगी। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ठीक 20 साल पहले भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।
उस वक्त हमें सिर्फ़ दिल्ली में जीत मिली थी। लेकिन कुछ ही महीनों में ज़ोरदार ढंग से वापसी करते हुए कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आशा, विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी करेगी।जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!’’
03 Dec, 23 05:57 PM
भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस विधायक मलिंगा हारे
भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा चुनाव हार गए हैं। बाड़ी विधानसभा सीट पर मलिंगा को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जसवंत सिंह गुर्जर से 27424 मतों के अंतर से पराजित किया ।
गुर्जर को 106060 मत प्राप्त हुये और उन्हें विजेता घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा बाड़ी सीट के लिए टिकट की घोषणा किए जाने से कुछ समय पहले ही मलिंगा बीजेपी में शामिल हो गये थे । पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था। मलिंगा पर बाड़ी में बिजली विभाग के एक दलित इंजीनियर की पिटाई करने का आरोप है जो एक साल से बिस्तर पर है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के विभिन्न नेताओं एवं दलित संगठनों ने मलिंगा को टिकट देने की आलोचना की थी। इसी तरह कांग्रेस की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा भी भाजपा में शामिल होकर नागौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। ज्योति कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा से 13970 वोटों से पीछे चल रही हैं।
03 Dec, 23 05:46 PM
चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता की मुहर : नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास पर जनता की मुहर और कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनादेश करार दिया। नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खम्मा घणी राजस्थान!
राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है। कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह जनादेश प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण का नया सवेरा है।’’
03 Dec, 23 05:45 PM
मुख्यमंत्री कौन को लेकर भाजपा में चर्चा शुरू, मप्र में शानदार जीत के बाद चौहान की दावेदारी मजबूत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो-तिहाई बहुमत से जीत के करीब पहुंचने के बाद मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं अब पृष्ठभूमि में चली गई हैं क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ने तमात विपरित परिस्थितियों के बावजूद एक बार फिर इस हिंदी राज्य में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की थी।
03 Dec, 23 05:44 PM
तेलंगाना की तरह ओडिशा में भी कांग्रेस जीतेगी विधानसभा चुनाव : विधायक राउतरे
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सुरेश राउत्रे ने रविवार को दावा किया कि जिस तरह उनकी पार्टी तेलंगाना में जीती है, उसी तरह वह ओडिशा के विधानसभा चुनाव में भी जीतेगी। छह बार के विधायक राउत्रे ने कहा कि कांग्रेस इस माह के आखिर तक भुवनेश्वर में एक विशाल जनसभा करेगी जिसमें राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जैसे पार्टी नेता पहुंचेंगे।
03 Dec, 23 05:44 PM
राजस्थान: भाजपा 71 सीट पर विजयी, 44 पर आगे
निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव में पांच बजे तक पार्टियों की स्थिति इस प्रकार है। राज्य विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए चुनाव हुए। इनमें से भाजपा ने शाम पांच बजे तक 71 सीट पर जीत दर्ज कर ली थी, जबकि वह 44 सीट पर आगे है।
03 Dec, 23 05:43 PM
मोदी और योगी की जीत...
03 Dec, 23 05:33 PM
हार से हाहाकार...
03 Dec, 23 05:05 PM
राजस्थान: गहलोत ने चुनाव परिणाम को ‘अप्रत्याशित’ बताया
राजस्थान विधानसभा चुनाव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीत की ओर बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को ‘‘अप्रत्याशित’’ बताते हुए कहा कि वह इसे ‘‘विनम्रतापूर्वक’’ स्वीकार करते हैं। कांग्रेस नेता गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उन्हें सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए, इसका मतलब यह नहीं कि वे सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। हमने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), चिरंजीवी सहित जो तमाम योजनाएं शुरू की हैं एवं विकास की जो रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को दी है वे इसे आगे बढ़ाएं।’’
03 Dec, 23 05:04 PM
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: बीजेपी ने 32 सीट जीतीं...
03 Dec, 23 04:52 PM
03 Dec, 23 04:51 PM
03 Dec, 23 04:51 PM
03 Dec, 23 04:50 PM
03 Dec, 23 04:50 PM
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
03 Dec, 23 04:48 PM
03 Dec, 23 04:47 PM
03 Dec, 23 04:38 PM
तेलंगाना: दस सीट पर कांग्रेस की जीत, 53 पर बढ़त
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में कांग्रेस ने अब तक 10 सीट पर जीत हासिल कर ली है और वह 53 सीट पर बढ़त के साथ राज्य में अपनी पहली सरकार बनाने के लिए बहुमत प्राप्त करने की ओर बढ़ती प्रतीत हो रही है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत की संभावना के बीच तेलंगाना विधानसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में जाता प्रतीत हो रहा है। निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस ने 10 सीट पर जीत हासिल कर ली है।
विजयी कांग्रेस उम्मीदवारों में लक्ष्मी कांथा राव तोटा (जुक्कल), मयनामपल्ली रोहित (मेडक), जी विवेकानंद (चेन्नुर), जी विनोद (बेल्लामपल्ली) और उत्तम कुमार रेड्डी नालामादा (हुजूरनगर) शामिल हैं। आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने छह सीट जीत ली हैं।
बीआरएस उम्मीदवार श्रीनिवास रेड्डी परिगे को बांसवाड़ा से, प्रशांत रेड्डी वेमुला को बालकोन्डा से, वाकीति सुनीता लक्ष्मा रेड्डी को नरसापुर, चामकूर मल्ला रेड्डी को मेडचाल और के.पी.विवेकानंद को कुथबुल्लापुर से विजयी घोषित किया गया है।
आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 53 सीट और बीआरएस 34 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा एक सीट पर जीत चुकी है और आठ पर आगे चल रही है, वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) छह और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक सीट पर आगे हैं।
03 Dec, 23 04:37 PM
नरसिंहपुर जिला
118 गोटेगांव - महेंद्र नागेश भाजपा - जीते
119 नरसिंहपुर - प्रह्लाद पटैल बीजेपी - जीते120 - तेंदूखेड़ा - विश्वनाथ प्रताप सिंह - आगे 121 - गाडरवारा - उदय प्रताप बीजेपी - जीते
03 Dec, 23 04:37 PM
निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे
03 Dec, 23 04:36 PM
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया 6179 वोट से हारे
03 Dec, 23 04:36 PM
भाजपा उम्मीदवार और जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा विधानसभा सीट 50167 वोटों के अंतर से जीत ली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने 147913 वोट हासिल किए और निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिषेक चौधरी को हराया। भाजपा के बागी आशु सिंह सुरपुरा 55159 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
03 Dec, 23 04:35 PM
चुनाव आयोग के नवीनतम अपडेट के अनुसार, रविवार शाम चार बजकर 25 मिनट तक-
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में दलीय स्थिति इस प्रकार है:
कांग्रेस 63
बीआरएस 40
भाजपा 09
एआईएमआईएम 06
भाकपा 01
03 Dec, 23 04:34 PM
223- आलोट में भाजपा के डॉ चिंतामणि मालवीय 68884 मतों से जीते उन्हें 106762 प्रेमचंद गुड्डू को 37878 कांग्रेस को 33565 मत मिले
03 Dec, 23 04:33 PM
222-जावरा भाजपा के डॉ पांडे 26021 से जीते उन्हें 92019 मत कांग्रेस 65998 जीवनसिह को 40766 मत मिले
03 Dec, 23 04:33 PM
221-सैलाना निर्दलीय कमलेश्वर डोडियार 4618 से जीते| उन्हें 71219 कांग्रेस को 66601 भाजपा को 41584 मत मिले
03 Dec, 23 04:33 PM
220-रतलाम शहर 60708 से भाजपा के चैतन्य कश्यप जीते | उन्हें 109656 और कांग्रेस को 48948 मत मिले
03 Dec, 23 04:33 PM
219-रतलाम ग्रामीण भाजपा के मथुरालाल डामर 34324 से जीते उन्हें 102968 मत मिले कांग्रेस को 68644
03 Dec, 23 04:31 PM
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक सीट से जीते
कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से 29,475 मतों से जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पायलट को कुल 1,05,812 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अजीत सिंह मेहता को पराजित किया जिन्हें 76,337 वोट मिले।
03 Dec, 23 04:23 PM
भाजपा की दीया कुमारी विद्याधर नगर से जीतीं
भाजपा उम्मीदवार और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर सीट पर 71,368 वोटो के अंतर से जीत हासिल की। दीया कुमारी ने कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया और 1,58,516 वोट हासिल किए।
यह दूसरी बार है जब दीया कुमारी विधानसभा चुनाव में विजयी हुई हैं। वह पहली बार 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक बनीं। वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में राजसमंद के मतदाताओं ने उन्हें लोकसभा में भेजा था। दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं।
वह कई गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों से जुड़ी हुई हैं, जिनमें ‘आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान’ और एचआईवी संक्रमित बच्चों के लिए काम करने वाला गैर सरकारी संगठन ‘रेज’ शामिल है।
03 Dec, 23 04:20 PM
हम विधानसभा चुनाव में इस जीत को तेलंगाना के शहीदों को समर्पित करते हैं: रेवंत रेड्डी।
03 Dec, 23 04:10 PM
विधानसभा चुनावों के परिणाम भाजपा की सफलता से ज्यादा कांग्रेस की विफलता को दर्शाते हैं: टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अच्छा प्रदर्शन उसकी सफलता से ज्यादा कांग्रेस की ‘विफलता’ है। मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों में भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में उसने काफी बढ़त हासिल कर ली है।
टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर संदेश में कहा, “इन तीन राज्यों में यह भाजपा की सफलता से ज्यादा कांग्रेस की विफलता है।” कांग्रेस तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जीत हासिल करती हुई दिख रही है।
घोष ने दावा किया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों के नतीजे कुछ ही महीने दूर लोकसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण चुनावी घटनाक्रम है, लेकिन इसका आम चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “टीएमसी वह पार्टी है जो देश में भाजपा को हराने की लड़ाई में नेतृत्व प्रदान कर सकती है।” टीएमसी नेता ने दावा किया कि इन राज्यों में चुनाव जीतने के लिए अन्य पार्टियों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कल्याणकारी योजनाओं को आत्मसात किया है।
03 Dec, 23 04:09 PM
Election Results Live Streaming: अपने दम पर 12 राज्यों में सत्ता में भाजपा...
03 Dec, 23 04:08 PM
उम्मीद है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के लिए परिणाम बेहतर रहेंगे: महबूबा
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्पष्ट जीत की ओर बढ़ने के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के लिए परिणाम बेहतर रहेंगे।
मुफ्ती ने कुपवाड़ा में पार्टी के एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि विपक्षी दलों को जांच एजेंसियों, धन बल और निर्वाचन आयोग सहित सरकार की ताकत का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद करती हूं कि 2024 (लोकसभा चुनाव) में परिणाम बेहतर रहेंगे (विपक्ष के लिए)।
आज जब चुनाव होते हैं तो एक तरफ विपक्ष होता है और दूसरी तरफ सरकार की ताकत, एजेंसियां, पैसा और निर्वाचन आयोग होता है।’’ आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 155, छत्तीसगढ़ की 90 सीट में से 54 और राजस्थान की 199 सीट में से 111 सीट पर आगे चल रही है।
उन्होंने जम्मू कश्मीर में चुनाव में देरी पर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि वह लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कुपवाड़ा आई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यहां लोगों की समस्याओं को सुनने आई हूं। हम चुनाव के बारे में कभी और बात करेंगे।’’
उन्होंने ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन’ (पीएजीडी) में आंतरिक कलह की खबरों का भी खंडन किया और कहा कि गठबंधन मजबूत है। महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं लेकिन पीएजीडी मजबूत है।’’
03 Dec, 23 04:06 PM
03 Dec, 23 04:06 PM
03 Dec, 23 04:00 PM
03 Dec, 23 03:57 PM
03 Dec, 23 03:56 PM
‘इंडिया’ गठबंधन चुनाव के नतीजों के लिए ईवीएम को दोषी ठहराए तो हैरानी नहीं होगी : अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा यदि कुछ लोग चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए शिकायत करें और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दोष दें। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के अब तक आए रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे है।
पवार ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य नहीं होगा यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के लोग नतीजों के लिए ईवीएम को दोष देना शुरू कर दें।’’
03 Dec, 23 03:55 PM
मप्र: सिंधिया ने भाजपा को बढ़त का श्रेय पार्टी की ‘डबल इंजन’ सरकार और कल्याणकारी नीतियों को दिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बढ़त पर रविवार को कहा कि लोगों ने केंद्र और राज्य में पार्टी की ‘डबल इंजन’ सरकार को उसकी कल्याणकारी और विकास की नीतियों के कारण ‘आशीर्वाद’ दिया है।
निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश की कुल 230 सीट में से भाजपा 161 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस को 66 सीट पर बढ़त प्राप्त है। सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने आपसे हमेशा कहा है कि जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है, कल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी नीतियों के कारण लोगों ने (केंद्र में) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को अपना पूरा आशीर्वाद दिया है।’’
राज्य में सत्ता में आने के कांग्रेस के दावे के बारे में पूछे जाने पर, सिंधिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि 'लड्डुओं' का स्टॉक किया गया था और यहां तक कि पोस्टर एवं बैनर भी चिपकाए गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि नतीजों का इंतजार करना बेहतर है और मुझे हमेशा लोगों का आशीर्वाद मिलने का भरोसा रहा।
मैं भाजपा की सफलता के लिए राज्य की पूरी जनता नमन करता हूं।’’ राजनीतिक मामलों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा उनके खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘मैं दिग्विजय सिंह के श्राप का स्वागत करता हूं और उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’
03 Dec, 23 03:54 PM
मोदी का करिश्मा, शाह की रणनीति और चौहान की लाडली बहना योजना से भाजपा मध्य प्रदेश में शानदार जीत की ओर अग्रसर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करिश्मा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी ‘लाडली बहना योजना’ से भाजपा प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत की ओर अग्रसर है। यह योजना इस साल 10 जून को लागू की गई जिसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये देने से शुरुआत हुई।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2.72 करोड़ महिला मतदाताओं में से 1.31 करोड़ महिलाओं को वर्तमान में 1,250 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है। चौहान ने सत्ता में वापस आने पर इस योजना के तहत राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर प्रतिमाह 3,000 रुपये करने का वादा किया था। यह योजना भी कांग्रेस के सत्ता में आने के सपनों पर पानी फिरने की बड़ी वजह रही।
03 Dec, 23 03:53 PM
मध्यप्रदेश की सैलाना विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों के अंतर से हराया।
03 Dec, 23 03:53 PM
भाजपा की चैतन्य कश्यप ने कांग्रेस के पारस सकलेचा को 60,708 वोटों के अंतर से हराकर अपनी रतलाम सीट बरकरार रखी। कश्यप लगातार तीसरी बार जीते
03 Dec, 23 03:52 PM
मध्य प्रदेश में भारत आदिवासी पार्टी ने दर्ज की अपनी पहली जीत
भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट जीतकर मध्यप्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज की। सैलाना सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों के अंतर से हराया।
यह पहली बार है जब भारत आदिवासी पार्टी ने मध्यप्रदेश के किसी भी चुनाव में कोई जीत दर्ज की है, जबकि इस पार्टी का मुख्यालय राजस्थान में है। रतलाम की सैलाना सीट राजस्थान की सीमा पर स्थित है।
03 Dec, 23 03:39 PM
तेलंगाना में कांग्रेस ने जुक्कल और मेडक से जीत हासिल की, बीआरएस ने कुथबुल्लापुर सीट जीती: निर्वाचन आयोग
03 Dec, 23 03:36 PM
Jhalrapatan seat Results 2023: 53193 मतों से जीत...
03 Dec, 23 03:36 PM
जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकारा: वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों में उनकी पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया जताते हुए रविवार को कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है। राजे इस चुनाव में झालरापाटन सीट से जीत गई हैं।
रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा, 'राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास' की जीत है। उनकी दी हुई ‘गारंटी’ की जीत है। यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है।'
उन्होंने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण, यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की है। उनके अथक प्रयासों की जीत है। उन्होंने दिन-रात हमारे माननीय प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करते हुए उस दिशा में मेहनत की।' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,'सबसे बड़ी बात यह जीत हमारी जनता जर्नादन की है जिसने कांग्रेस के कुराज को नकारते हुए और भाजपा के सुराज को अपनाने का काम किया है।
यह जीत 2024 में मोदी जी को फिर से देशवासियों की सेवा का अवसर देने की जीत है।' राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
03 Dec, 23 03:02 PM
03 Dec, 23 03:02 PM
03 Dec, 23 03:02 PM
03 Dec, 23 03:01 PM
03 Dec, 23 02:52 PM
राजस्थान की बहरोड़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 17,223 मतों से जीते। विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी 71,368 मतों से जीतीं: निर्वाचन आयोग
03 Dec, 23 02:52 PM
तेलंगाना में कांग्रेस ने जुक्कल और मेडक से जीत हासिल की, बीआरएस ने कुथबुल्लापुर सीट जीती: निर्वाचन आयोग
03 Dec, 23 02:50 PM
राजस्थान की किशनपोल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन कागजी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 7056 मतों से जीते: निर्वाचन आयोग।
03 Dec, 23 02:40 PM
क्षेत्रीय दलों में सपा ने सर्वाधिक संपत्ति घोषित की, बीआरएस दूसरे स्थान पर
देश के प्रमुख क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी (सपा) ने वर्ष 2021-22 में सबसे अधिक संपत्ति घोषित की है, जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) इस मामले में दूसरे स्थान पर रही। लोकतांत्रिक सुधारों के लिए काम करने वाले थिंकटैंक ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान सपा ने कुल 561.46 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी, जो 2021-22 में 1.23 फीसदी बढ़कर 568.369 करोड़ रुपये हो गई।
बीआरएस ने वित्त वर्ष 2020-21 में 319.55 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में 512.24 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की। इन दो वर्षों के दौरान द्रविण मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक), बीजू जनता दल (बीजद)और जनता दल (यूनाइटेड) की कुल संपत्ति में 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
द्रमुक ने 2020-21 में 115.708 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, जो 2021-22 में 244.88 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपये से अधिक हो गई। बीजू जनता दल ने 2020-21 में 194 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी
, जो 2021-22 में 143 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जद (यू) ने 2020-21 में 86 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, जो 2021-22 में 95 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के बीच आम आदमी पार्टी की कुल संपत्ति 71.76 प्रतिशत बढ़कर 21.82 करोड़ रुपये से 37.477 करोड़ रुपये हो गई।
03 Dec, 23 02:38 PM
राजस्थान की जमवारामगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र पाल मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 38,427 मतों से जीते: निर्वाचन आयोग
03 Dec, 23 02:38 PM
03 Dec, 23 02:37 PM
03 Dec, 23 02:37 PM
03 Dec, 23 02:34 PM
राजस्थान की मनोहर थाना सीट से भाजपा के उम्मीदवार गोविंद प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 24,865 मतों से जीते: निर्वाचन आयोग
03 Dec, 23 02:32 PM
छत्तीसगढ़ चुनाव: नौ मंत्री मतगणना में पीछे
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के अब तक आए रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है, तथा राज्य के नौ मंत्री अपनी सीट पर पीछे हैं। राज्य में बघेल मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 13 सदस्य हैं।
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में भाजपा 53 सीट पर तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस 36 सीट पर आगे है। वहीं एक सीट पर अन्य आगे हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के नौ मंत्री पीछे हैं।
आंकड़ों के मुताबिक उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से भाजपा के राजेश अग्रवाल से 1623 मतों से पीछे हैं। वहीं अन्य मंत्रियों में आरंग से शिवकुमार डहरिया भाजपा के गुरु खुशवंत साहेब से 6077 मतों से, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भाजपा के ललित चंद्राकर से 4674 मतों से, सीतापुर से अमरजीत भगत भाजपा के रामकुमार टोप्पो से 3969 मतों से, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल भाजपा के लखनलाल देवांगन से 9522 मतों से, साजा से रविंद्र चौबे भाजपा के ईश्वर साहू से 964 मतों से, कवर्धा से मोहम्मद अकबर भाजपा के विजय शर्मा से 12092 मतों से और कोंडागांव से मोहन मरकाम भाजपा की लता उसेंडी से 66 मतों से पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से भाजपा के विजय बघेल से 2470 मतों से आगे हैं। वहीं मंत्री उमेश पटेल खरसिया सीट से भाजपा के महेश साहू से 7384 मतों से, कोंटा से कवासी लखमा सीपीआई के मनीष कुंजाम से 504 मतों से तथा डौंडी लोहारा से अनिला भेड़िया भाजपा के देवलाल ठाकुर से 8083 मतों से आगे हैं।
आंकड़ों के मुताबिक सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भाजपा के खिलावन साहू से 1919 मतों से तथा चित्रकोट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज भाजपा के विनायक गोयल से 5579 मतों से पीछे हैं।
03 Dec, 23 02:31 PM
छत्तीसगढ़: चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों में से ज्यादातर मतगणना में आगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं पर एक बार फिर भरोसा जताया था जो पिछली सरकार में मंत्री थे और चुनाव हार गए थे। राज्य में जारी मतगणना के रुझानों में इनमें से पांच उम्मीदवार आगे हैं। पिछली भाजपा सरकार के पांच मंत्री जो 2018 का विधानसभा चुनाव हार गए थे और इस बार पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया था, वह रुझानों में अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार भैयालाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), अमर अग्रवाल (बिलासपुर), राजेश मूणत (रायपुर शहर पश्चिम), केदार कश्यप (नारायणपुर) और दयालदास बघेल (नवागढ़) भाजपा के वे वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं जो 2018 विधानसभा चुनाव हार गए थे लेकिन इस बार पार्टी ने फिर उनपर भरोसा जताया था।
ये नेता कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा के दो अन्य नेता और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे (भिलाई नगर) और महेश गागड़ा (बीजापुर) को पिछला चुनाव हारने के बावजूद इस बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया था, वे अपनी-अपनी सीट पर पीछे हैं।
राज्य में भाजपा के 13 विधायकों में से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर शहर दक्षिण), वरिष्ठ नेता पुन्नूलाल मोहिले और अजय चंद्राकर (कुरुद) अपनी-अपनी सीट से आगे हैं।
03 Dec, 23 02:30 PM
03 Dec, 23 02:26 PM
03 Dec, 23 02:20 PM
03 Dec, 23 02:20 PM
एमपी में बीजेपी 150 पर हुई
कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा का गढ़ बचाने में हुए सफल
प्रदेश में नहीं चला कांग्रेस का जादू
कई दिग्गज पिछड़े
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉक्टर गोविंद सिंह, मोहन यादव, दीपक जोशी, लक्ष्मण सिंह पिछड़े
सरकार के कई मंत्री भी नतीजे में पिछड़े
भाजपा के चुनावी प्रयोग ने दिलाई जीत
लाडली बहन,माइक्रो मैनेजमेंट ने दिलाई जीत
कांग्रेस से पहले प्रत्याशी घोषित करना फायदे का सौदा बना
03 Dec, 23 02:19 PM
एमपी में बीजेपी बनी जनता की लाडली
मध्य प्रदेश में दिखाई दी भाजपा की लहर
03 Dec, 23 02:18 PM
03 Dec, 23 02:17 PM
03 Dec, 23 02:17 PM
03 Dec, 23 02:16 PM
03 Dec, 23 02:15 PM
Assembly Election Results 2023: मप्र सरकार के मंत्री...
03 Dec, 23 02:15 PM