ताजा सर्वे में बड़ा दावाः एमपी-राजस्‍थान में कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार, छत्तीसगढ़ से भी बीजेपी का पत्ता साफ

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 27, 2018 16:21 IST2018-10-27T16:17:57+5:302018-10-27T16:21:39+5:30

Vidhan Sabha Chunav 2018 opinipon poll: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते 15 सालों से यानि तीन विधानसभा चुनाव से क्रमशः शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह सरकार काबिज है। वहीं हर बार सत्ता बदल देने वाले राजस्‍थान में इस वक्त वसुंधरा राजे की सरकार है। लेकिन सर्वे के अनुसार ये तीनों गद्दियां अब खतरे में हैं।

Assembly Election 2018 opinipon poll: BJP will lose MP, CG and Rajasthan Vidhan Sabha Chunav, Congress will take lead | ताजा सर्वे में बड़ा दावाः एमपी-राजस्‍थान में कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार, छत्तीसगढ़ से भी बीजेपी का पत्ता साफ

सांकेतिक तस्वीर

आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक पार्टियों से लेकर सर्वेक्षण एजेंसियां भी बेहद सक्रिय हो गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद पहली बार सर्वेक्षण में ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चिंता बढ़ सकती है। एबीपी न्यूज और सीवोटर ने आगामी पांच में तीन महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्‍‌थान को लेकर ओपीनियन पोल किया है।

इस ओपीनियन में पोल में यह जानने की कोशिश की गई कि अगर आप चुनाव हो तो किस राज्य में क्या परिणाम आएंगे। इनमें तीनों प्रमुख राज्यों में बीजेपी से सत्ता छिन जाने के आंकड़े उभरे हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते 15 सालों से यानि तीन विधानसभा चुनाव से क्रमशः शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह सरकार काबिज है। वहीं हर बार सत्ता बदल देने वाले राजस्‍थान में इस वक्त वसुंधरा राजे की सरकार है। लेकिन सर्वे के अनुसार ये तीनों गद्दियां अब खतरे में हैं।

इस खबर को मराठी में पढ़ें: आज निवडणुका झाल्या तर मध्य प्रदेश, राजस्थानमध्ये भाजपाचा पत्ता कट, छत्तीसगडमध्येही निराशा

आज हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव तो कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार

एबीपी न्यूज-सीवोटर के ताजा सर्वे में यह दावा किया गया है कि अगर आज प्रदेश में विधानसभा चुनाव करा लिए जाएं तो कांग्रेस 119 सीटें जीत लेगी। उल्लेखनीय कि एमपी में कुल 230 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए 116 विधायकों की जरूरत होगी। इस लिहाज से देखें तो कांग्रेस बहुमत से ज्यादा सीटें पाने की हालत में अभी है।

दूसरी बीजेपी के खाते में केवल 105 सीटें जाने का दावा किया गया है। जबकि निर्दलीय, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, सपाक्स पार्टी, जयस आदि अन्य दलों के खाते में भी 6 सीटें जा सकती हैं। साल 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं।

आज चुनाव हो तो राजस्‍थान में भारी बहुमत से आ जाएगी कांग्रेस सरकार

भारतीय जनता पार्टी को सबसे करारा झटका इस सर्वे में राजस्‍थान में बताया जा रहा है। इस सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक अगर आज चुनाव हो कांग्रेस प्रदेश की 200 सीटों में 144 पर कब्जा जमा लेगी। यह एक प्रचंड जीत है। राजस्‍थान में किसी पार्टी को बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए महज 101 सीटों की जरूरत होती है। इस सर्वे के आंकड़ों की मानें तो कांग्रेस इससे कहीं आगे निकलती दिखाई दे रही है।

दूसरी और सत्तासीन बीजेपी की हालत खस्ता बताई जा रही है। सर्वे के अनुसार अगर आज राजस्‍थान में विधानसभा सभा चुनाव करा लिए जाएं तो बीजेपी महज 55 सीटों पर सिमट जाएगी। साल 2013 चुनाव में बीजेपी ने राजस्‍थान में बीजेपी ने 163 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस के खाते में महज 21 सीटें आई थीं।

छत्तीसगढ़ में दरक सकता है रमन सिंह का सिंहासन

सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगर आज चुनाव करा दिए जाएं तो बीजेपी से सत्ता छिन सकती है। क्योंकि यहां सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस के खाते में जाते दिख रही हैं। जबकि बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी हो जाएगी। हालांकि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता नहीं दिखा।

सर्वे के अनुसार आज चुनाव होने पर कांग्रेस के खाते में कुल 43 सीटें आएंगी। उल्लेखनीय है इस बार छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कल 46 सीटों की आवश्यकता होगी। लेकिन कांग्रेस इससे 3 सीटें पिछड़ती नजर आ रही है।

वहीं दूसरे नंबर आने वाली बीजेपी के पास 42 सीटें आती बपाई जा रही हैं। ऐसे में छत्तीगढ़ में अजित जोगी की जनता कांग्रेस और मायावती की बीएसपी का गठबंधन निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

English summary :
Assembly Election 2018 opinipon poll: BJP will lose MP, CG and Rajasthan Vidhan Sabha Chunav, Congress will take lead. From the political parties to the survey agencies have become very active in the upcoming assembly elections in the 5 five states. For the first time since the Election Commission has released the election program for the Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan, Telangana and Mizoram vidhan sabha chunav 2018, such figures are coming out, which may increase the concern of Bharatiya Janata Party (BJP).


Web Title: Assembly Election 2018 opinipon poll: BJP will lose MP, CG and Rajasthan Vidhan Sabha Chunav, Congress will take lead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे