Exit Polls में दावा- त्रिपुरा में बनेगी बीजेपी की सरकार, मेघालय में कांग्रेस को लगेगा झटका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 28, 2018 09:16 AM2018-02-28T09:16:08+5:302018-02-28T09:16:08+5:30

Assembly Election Exit Poll 2018: पूरे देश में बीजेपी का झंडा फहराने का सपना बीजेपी लग रहा है पूरा हो सकता है, ऐसे में 17 राज्यों में कमल के फूल खिलाने के बाद अब पूर्वोत्तर में बीजेपी की सरकार बन सकती है।

Assembly Election 2018: exit polls predict bjp win in tripura assembly polls, congress may lose meghalaya | Exit Polls में दावा- त्रिपुरा में बनेगी बीजेपी की सरकार, मेघालय में कांग्रेस को लगेगा झटका

Exit Polls में दावा- त्रिपुरा में बनेगी बीजेपी की सरकार, मेघालय में कांग्रेस को लगेगा झटका

नई दिल्ली, 28 फरवरी:  त्रिपुरा, मेघालय और नागालैण्ड के विधान सभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। मतदान के बाद विभिन्न चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में अनुमान जताया है कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल के अनुसार नागालैण्ड और मेघालय में भी बीजेपी को चुनाव लाभ मिल सकता है। त्रिपुरा, मेघालय और नागालैण्ड तीनों राज्यों में विधान सभा की 60-60 सीटें हैं। त्रिपुरा में 18 फ़रवरी को मतदान हुआ था। मेघालय और नागालैण्ड में 27 फ़रवरी को मतदान हुआ।

ऐसे में 17 राज्यों में कमल के फूल खिलाने के बाद अब पूर्वोत्तर में बीजेपी की सरकार बन सकती है। असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जीतने के बाद बीजेपी अब पूर्वोत्तर के तीन और राज्यों में  नजर आ रही है। त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के एग्जिट पोल बीजेपी के हित में आते दिख रहे हैं। हाल ही में जारी किए एग्जिट पोल के मुताबिक इन राज्यों में लेफ्ट को जहां तगड़ा झटका लगा है वहीं, बीजेपी को जमकर फायदा मिलने वाला है।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

लेफ्ट का एक लंबे समय से त्रिपुरा में दबदबा चल रहा है जो अब खत्म होता नजर आ रहा है। 1999 में पहली बार माणिक सरकार ने अपने कदम रखे तब से अभी तक वह वहां राज कर रहे हैं। लेकिन इस बार यहां बीजेपी उन्हें  कड़ी टक्कर दे सकती है।  एक्सिस माई इंडिया और न्यूज एक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई देता दिख रहा है। वहीं, सी-वोटर की बात करें तो इसके मुताबिक बीजेपी और लेफ्ट की आपस में कड़ी टक्कक हो सकती है।

जन की बात और न्यूज एक्स के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 60 में 35-45 सीटें मिल सकती हैं, जबकि लेफ्ट को 14 से 23 सीटें आने का अनुमान है। जबकि एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को 44 से 50 सीटें और लेफ्ट को 9 से 15 सीटों का अनुमान है और अन्य के खाते में 3 सीटें आ सकती हैं।

मेघालय में कांग्रेस

मेघालय में जन की बात-न्यूज एक्स के एक्जिट पोल के जो नजीते आएं हैं उनके मुताबिक कांग्रेस को खासा नुकसान हो सकता है। पोल्स के मुताबिक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, बीजेपी को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने के कयास हैं। जबकि सी-वोटर के अनुसार कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और बीजेपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं।

नगालैंड का पोल

नगालैंड की बात करें तो बीजेपी यहां भी सरकार बना सकती है। 27 को यहां वोटिंग हुई है। लेकिन यहां भी बीजेपी का परचम फहरता नजर आ रहा है।वहीं, बीजेपी-एनडीडीपी की बात करें तो  27 से 32 सीटों का अनुमान है, जबकि सत्तारूढ़ एमपीएफ को 20 से 25 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटों का अनुमान है।

न्यूज एक्स के सर्वे के मुताबिक 

एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन-  27-32

कांग्रेस- 0-2
एनपीएफ-  20-25

सी-वोटर

एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन- 25-31

कांग्रेस: 0-4

एनपीएफ 19-25

Web Title: Assembly Election 2018: exit polls predict bjp win in tripura assembly polls, congress may lose meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे