छत्तीसगढ़ में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के संबंध में पोस्ट को लेकर असम की लेखिका गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 7, 2021 22:40 IST2021-04-07T22:40:17+5:302021-04-07T22:40:17+5:30

Assam writer arrested for post regarding security personnel killed in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के संबंध में पोस्ट को लेकर असम की लेखिका गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के संबंध में पोस्ट को लेकर असम की लेखिका गिरफ्तार

गुवाहाटी, सात अप्रैल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में मारे गए सुरक्षा कर्मियों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी कथित टिप्पणी के लिए असम की लेखिका शिखा शर्मा को राजद्रोह के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शर्मा ने सुरक्षाकर्मियों पर हमले के दो दिन बाद पांच अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट में कथित तौर पर लिखा था कि ‘‘वेतनभोगी लोगों की ड्यूटी पर जान जाती है तो उन्हें शहीद नहीं कहा जा सकता। ऐसी स्थिति में बिजली का करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत होने पर उन्हें भी शहीद मानना चाहिए। ’’

उनके इस पोस्ट से विवाद छिड़ गया और फेसबुक पर कई सारे कमेंट आए।

भाजपा के दो कार्यकर्ताओं से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शर्मा के खिलाफ धारा 124 ए (राजद्रोह), 294 ए, 500 (मानहानि) और 506 (आपराधिक डराना-धमकाना) के साथ आईटी कानून की धारा 45 के तहत मामला दर्ज किया।

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया, ‘‘शर्मा को कल रात गिरफ्तार किया गया और आज उन्हें कामरूप (मेट्रो) जिला अदालत के समक्ष पेश किया गया। हमने पुलिस हिरासत का अनुरोध नहीं किया। शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam writer arrested for post regarding security personnel killed in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे