इंफाल, 13 नवंबर मणिपुर में शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स की एक बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ), उनके परिवार के कुछ सदस्यों और अर्धसैनिक बल के कुछ जवानों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी दी।
यह घटना म्यांमा सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में हुयी। अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘46 एआर के काफिले पर आज हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें सीओ और उनके परिवार सहित कुछ जवानों की मौत हो गई है... राज्य बल और अर्धसैनिक उग्रवादियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अपराधियों को न्याय की जद में लाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।