North Cachar Hills Autonomous Council polls: एनसीएचएसी चुनाव 8 जनवरी को, 28 सीट पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, जानें मतदताओं की कुल संख्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2023 03:51 PM2023-12-12T15:51:33+5:302023-12-12T15:52:29+5:30

North Cachar Hills Autonomous Council polls: सभी 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तय की गई है।

Assam North Cachar Hills Autonomous Council polls to be held on January 8 NCHAC elections last date filing nominations for 28 seats is December 21 know total number of voters | North Cachar Hills Autonomous Council polls: एनसीएचएसी चुनाव 8 जनवरी को, 28 सीट पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, जानें मतदताओं की कुल संख्या

file photo

Highlightsआवेदनों की जांच अगले दिन 22 दिसंबर को होगी।वैध उम्मीदवारों की सूची उसी दिन प्रकाशित की जाएगी। मतगणना 12 जनवरी को होगी।

North Cachar Hills Autonomous Council polls:  असम की उत्तरी कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद (एनसीएचएसी) के चुनाव के लिए मतदान अगले साल आठ जनवरी को होगा। असम राज्य चुनाव आयोग (एएसईसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मतदान मतपत्रों के माध्यम से कराया जाएगा।

क्योंकि वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की अनुपलब्धता के कारण इनसे मतदान नहीं कराया जा सकता। उन्होंने बताया कि सभी 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तय की गई है। आवेदनों की जांच अगले दिन 22 दिसंबर को होगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक दिमा हसाओ जिले में फैले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1,41,124 है, जिनमें 70,485 पुरुष और 70,639 महिलाएं शामिल हैं। कुमार ने कहा, ‘‘उम्मीदवार के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर है।

वैध उम्मीदवारों की सूची उसी दिन प्रकाशित की जाएगी। मतदान आठ जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा, जबकि मतगणना 12 जनवरी को होगी।’’ उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर पुनर्मतदान 10 जनवरी को कराया जाएगा।

Web Title: Assam North Cachar Hills Autonomous Council polls to be held on January 8 NCHAC elections last date filing nominations for 28 seats is December 21 know total number of voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे