Assam: "हिमंता बिस्वा सरमा में हिम्मत नहीं कि वो यूसीसी लाएं" एआईयूडीएफ विधायक ने 'मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम' के रद्द होने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 24, 2024 11:46 AM2024-02-24T11:46:12+5:302024-02-24T11:50:33+5:30

असम में एआईयूडीएफ विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम ने हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार में हिम्मत नहीं कि वो राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का साहस करें।

Assam: "Himanta Biswa Sarma doesn't have the courage to bring UCC" AIUDF MLA says on repeal of 'Muslim Marriage and Divorce Registration Act' | Assam: "हिमंता बिस्वा सरमा में हिम्मत नहीं कि वो यूसीसी लाएं" एआईयूडीएफ विधायक ने 'मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम' के रद्द होने पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsएआईयूडीएफ विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम ने मुस्लिम विवाह और तलाक कानून रद्द होने पर नाराजगी जताईविधायक इस्लाम ने कहा हिमंता सरकार ने मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए ऐसा किया हैउन्होंने कहा कि हिमंता सरकार की हिम्मत नहीं कि वो राज्य में यूसीसी लागू कर दें

गुवाहाटी: असम में 'मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम' के रद्द होने पर एआईयूडीएफ विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम ने शनिवार को कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा की असम सरकार में हिम्मत नहीं कि वो उत्तराखंड सरकार की तरह राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लाने का साहस कर सकें।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम को रद्द करने के सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम ने कहा कि ऐसा लगता है कि हिमंता सरकार का यह कदम मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए उठाया गया है।

उन्होंने कहा, "इस सरकार में यूसीसी लाने का साहस नहीं है। वे ऐसा नहीं कर सकते कि जैसे उत्तराखंड में यूसीसी आया, वो यहां भी आ लागू हो जाए। वे असम में भी यूसीसी लाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं।"

एआईयूडीएफ विधायक ने आगे कहा, "असम में यूसीसी नहीं ला सकते हैं क्योंकि यहां कई जातियों और समुदायों के लोग हैं और उनमें भाजपा समर्थक भी हैं, जो उन प्रथाओं का पालन करते हैं।''

उन्होंने असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम को रद्द होने पर कहा, "चूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, इस कारण से राज्य की भाजपा सरकार ऐसे हथकंडे अपना रही है।"

विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम ने कहा, "आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, असम में मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम को इस कारण से रद्द किया गया है ताकि यहां के मुसलमानों को निशाना बनाया जा सके और यही उनकी उनकी रणनीति है। इसलिए वे असम में बहुविवाह या यूसीसी पर अलग से कोई विधेयक नहीं ला सके। असम कैबिनेट को किसी संवैधानिक अधिकार को निरस्त करने या संशोधित करने का अधिकार नहीं है।''

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को असम की हिमंता कैबिनेट ने शुक्रवार को ब्रिटिश युग से चले आ रहे असम में मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण कानून को रद्द करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री सरमा ने खुद एक्स पर किये पोस्ट में कहा, कहा कि 'असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935' को रद्द करने का  राज्य सरकार का कदम असम में बाल विवाह पर रोक लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।"

असम सरकार की ओर से रद्द किया गया कानून मुस्लिम रजिस्ट्रारों को विवाह और तलाक की स्वैच्छिक घोषणा पंजीकृत करने का अधिकार देता है। इस कानून के निरस्त होने के बाद, जिला अधिकारी 94 मुस्लिम विवाह रजिस्ट्रारों द्वारा रखे गए पंजीकरण रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लेंगे।

असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम के अनुसार मुस्लिम विवाह और तलाक का पंजीकरण अनिवार्य नहीं है और पंजीकरण की मशीनरी अनौपचारिक है, जिससे मौजूदा मानदंडों का अनुपालन न करने की काफी गुंजाइश है।

Web Title: Assam: "Himanta Biswa Sarma doesn't have the courage to bring UCC" AIUDF MLA says on repeal of 'Muslim Marriage and Divorce Registration Act'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे