असम: गुवाहाटी पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, आठ गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 29, 2021 09:30 PM2021-08-29T21:30:43+5:302021-08-29T21:30:43+5:30

Assam: Heroin worth Rs 14 crore seized by Guwahati Police, eight arrested | असम: गुवाहाटी पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, आठ गिरफ्तार

असम: गुवाहाटी पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, आठ गिरफ्तार

असम में गुवाहाटी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग जगहों से 1.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 14 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही मादक पदार्थ बेचने वाले कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुवाहाटी पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा कि गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात को अभियान चलाया जिसमें नशीला पदार्थ बरामद किया गया। उन्होंने कहा, “कल रात, हमने शहर में दो अभियान चलाए। पहले मामले में 1.324 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। दूसरी जगह लगभग 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।” उन्होंने बताया कि पहले अभियान के तहत, मणिपुर से नशीला पदार्थ लाये जाने की सूचना मिलने के बाद की गई कार्रवाई में गुवाहाटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त पार्थसारथी महंता के नेतृत्व में पुलिस के विशेष दल ने शनिवार रात को एक वाहन को रोका और उसमें साबुन के 100 केस में रखी गई हेरोइन बरामद की। सिंह ने कहा कि इस संबंध में मणिपुर के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ के बाद गुवाहाटी में विशेष दल ने अभियान चलाया और मणिपुर तथा नगालैंड के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने कथित तौर पर नशीला पदार्थ प्राप्त किया था। पुलिस आयुक्त ने कहा कि दूसरे अभियान में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से हेरोइन के 35 पैकेट बरामद किये गए। सिंह ने बताया कि पुलिस ने 7.19 लाख रुपये और एक कार भी बरामद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Heroin worth Rs 14 crore seized by Guwahati Police, eight arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Guwahati Police