लाइव न्यूज़ :

असम सरकार ने लवलीना को एक करोड़ रुपये दिए, पुलिस उपाधीक्षक पद की पेशकश की

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:13 IST

Open in App

गुवाहाटी, 12 अगस्त असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को बृहस्पतिवार को एक करोड़ रुपये दिए और राज्य पुलिस बल में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद की पेशकश की।

सरमा ने कहा कि सरकार ने राज्य से पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली लवलीना को 2024 के पेरिस ओलंपिक तक छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह एक लाख रुपये देने का भी फैसला किया है क्योंकि "उनकी नजर वहां स्वर्ण जीतने पर है।’’

सरमा ने कहा कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए हमेशा "प्रेरणा और उम्मीद का प्रतीक" रहेंगी तथा गुवाहाटी में उनके नाम पर एक सड़क का भी नाम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लवलीना के चार कोचों- प्रशांत दास, पदुम बरुआ, संध्या गुरुंग और राफेल गामावस्का को असम के लोगों की ओर से आभार के तौर पर 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरूपथर निर्वाचन क्षेत्र में मुक्केबाजी अकादमी के साथ एक खेल परिसर स्थापित किया जाएगा ताकि कई और ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जा सके। लवलीना का गांव बारो मुखिया इसी क्षेत्र में आता है।

सरमा ने कहा, ‘‘लवलीना ने राज्य के लिए पहला (ओलंपिक) पदक लाकर प्रदेश के इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में लिखवा लिया है। हमें उन पर बहुत गर्व है और राज्य के सभी लोगों की ओर से, मैं उन्हें बधाई और धन्यवाद देता हूं।’’

इस अवसर पर लवलीना ने कहा कि हालांकि वह देश के लिए एक पदक लाई और खाली हाथ नहीं लौटी, लेकिन उन्हें स्वर्ण नहीं जीत पाने का दुख है।

सरमा ने कहा कि उनकी उपलब्घि पर राज्य को हमेशा गर्व होगा। उन्होंने कहा, "एक दूरदराज के गांव से ओलंपिक तक की उनकी यात्रा, गरीबी, मां की बीमारी और पिता के संघर्षों सहित विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए, उम्मीद है कि उनसे कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी और राज्य में कई और लवलीना सामने आएंगे।’’

उन्होंने तीन अन्य ओलंपिक खिलाड़ियों - मुक्केबाज शिव थापा, बैडमिंटन खिलाड़ी दीपांकर भट्टाचार्य और तीरंदाज जयंत तालुकदार के साथ-साथ एथलीट हिमा दास के योगदान का जिक्र किया जिन्होंने राज्य और देश को गौरवान्वित किया है।

भावुक लवलीना ने कहा, "असम के लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की और इससे मुझे बहुत ताकत मिली।’’ उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें और खेलों में उनकी प्रतिभा को निखारें।

राज्यपाल जगदीश मुखी और उनकी पत्नी प्रेम मुखी ने भी शाम को राजभवन में उन्हें सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में लवलीना की जीत प्रदेश और देश भर के युवाओं को प्रेरित करेगी।’’ उन्होंने लवलीना को पांच लाख रुपये का चेक भी भेंट किया।

बाद में, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सिटी होटल में सम्मानित किया, जहां वह ठहरी हुयी हैं। उन्हें एक प्रशस्ति पत्र के साथ तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराज्य सरकार के अधिकारी और नौकरशाह ‘माननीय’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते?, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने-केवल मंत्री करेंगे

भारतबिहार सरकारी स्कूलः शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, नहीं मिल रहा 69,000 शिक्षक के सर्टिफिकेट

भारतबिहार राज्यसभा चुनावः 5 सीट खाली, राजद के सामने 1 सीट संकट, एक सदस्य के लिए 48 विधायकों की जरूरत, देखिए विधानसभा आंकड़े

भारतSSC CGL Tier 1 Exam 2025 का रिजल्ट जारी, यहां से सीधे डाउनलोड करें

भारतविधानसभा में वंदे मातरम के मुद्दे पर चर्चा कराएगी योगी सरकार?, यूपी का अनुपूरक बजट 22 दिसंबर को पेश, 24 दिसंबर को होगा पास

भारत अधिक खबरें

भारतश्री गुरु तेग बहादुर जी की  350 वें शहीदी दिवस पर सीएम सैनी ने विधानसभा सत्र को किया संबोधित

भारतलोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल, शिवराज चौहाने बोले- "कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया"

भारतMaharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट खाली कराए गए

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर