Assam Exit polls 2021: बीजेपी की असम में लगातार दूसरी बार बनेगी सरकार! जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

By विनीत कुमार | Updated: April 29, 2021 22:02 IST2021-04-29T20:36:55+5:302021-04-29T22:02:25+5:30

एग्जिट पोल्स के अनुसार असम में इस बार फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी हो सकती है। ज्यादातर सर्वे में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी।

Assam exit polls results 2021 BJP may comeback in state for second time | Assam Exit polls 2021: बीजेपी की असम में लगातार दूसरी बार बनेगी सरकार! जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

एग्जिट पोल: असम में फिर से बीजेपी की वापसी के आसार (फाइल फोटो)

Highlightsअसम में बीजेपी की एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की उम्मीदज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार असम में बीजेपी की सरकार बनने जा रही हैइंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 75 से 80 सीटें असम में मिल सकती हैं

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए एग्जिट पोल से भले ही अच्छी खबर नहीं आ रही हो लेकिन असम में पार्टी के लिए खुशखबरी है। कई एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में दावा किया है कि बीजेपी एक बार फिर असम में सत्ता में वापसी कर सकती है। 

ये लगातार दूसरी बार होगा जब बीजेपी की सरकार इस राज्य में बनेगी। असम में इस बार तीन चरण में विधानसभा चुनाव हुए हैं। 126 सदस्यीय विधानसभा में 2016 में एनडीए ने 86 सीटें यहां जीती थीं तो वहीं यूपीए के खाते में 26 सीटें आई थीं। 

Assam Exit Polls: असम एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी गठबंधन को 75 से 85 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य को 1 से 4 सीटें मिलती दिख रही है।

इसके अलावा एबीपी सीवोटर के अनुसार एनडीए को असम में 58 से 71 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 53 से 66 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। अन्य को 0 से 5 सीटें मिल सकती हैं। असम में बहुमत के लिए 64 सीटों की जरूरत है।

रिपब्लिक टीवी सीएनएक्स में भी बीजेपी को 74 से 84 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को गठबंधन को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 1 से तीन सीटें जाएंगी।

P-MARQ के सर्वे में भी बीजेपी गठबंधन को 62 से 70 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को 56 से 64 और अन्य को 0 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है। बता दें कि असम विधानसभा सहित पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे 2 मई को आने वाले हैं।

Web Title: Assam exit polls results 2021 BJP may comeback in state for second time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे