असम चुनाव नतीजे

By भाषा | Updated: May 2, 2021 22:37 IST2021-05-02T22:37:46+5:302021-05-02T22:37:46+5:30

Assam election results | असम चुनाव नतीजे

असम चुनाव नतीजे

परिणाम :

भाजपा उम्मीदवार और असम के मंत्री रंजीत दत्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयंता दत्ता को 29,839 मतों के अंतर से हराया एवं अपनी बेहाली सीट बरकरार रखी।

अगप प्रत्याशी और असम के मंत्री अतुल बोरा ने बोकाखाट सीट पर 45,181 वोटों के अंतर से अपने निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी प्रणब डोले को हराया।

असम के मंत्री और अगप उम्मीदवार के केशम महंत ने कालियाबोर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत कुमार सैकिया को 28,720 वोटों से हराया।

भाजपा प्रत्याशी अजंता नियोग ने गोलाघाट सीट पर 9,325 वोटों के अंतर से कांग्रेस के बितूपान सैकिया को पराजित किया।

भाजपा उम्मदवार पद्मा हजारिका ने 24,375 वोटों से कांग्रेस के प्राणेश्वर बासुमाटेरी को हराकर सूतिया सीट बरकरार रखी।

भाजपा प्रत्याशी मृणाल सैकिया ने खुमताई सीट पर 27,133 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार बिस्मिता गोगोई को पराजित किया।

भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंघल ने ढेकियाजुली सीट पर 35,070 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार बेनुधर नाथ को हराया।

कांग्रेस प्रत्याशी रूपज्योति कुर्मी ने मरिआनी सीट पर 2,446 वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार रमानी तांती को पराजित किया।

भाजपा प्रत्याशी तरंगा गोगोई ने नहरकटिया सीट पर 14,976 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणति फूकन को हराया।

अगप प्रत्याशी रेणुपमा राजखोवा ने टियोक सीट पर 1350 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार पल्लवी गोगोई को पराजित किया।

कांग्रेस प्रत्याशी सुशांता बोरगोहैन ने थोवरा सीट पर 2006 वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार कुशल डोवारी को हराया।

भाजपा प्रत्याशी सुशांता बोरगोहैन ने तिनसुकिया सीट पर 70,797 वोटों के अंतर से एजेपी उम्मीदवार शमसेर सिंह को हराया।

कांग्रेस प्रत्याशी भाष्कर ज्योति बरूआ ने तीताबोर सीट पर 13,379 वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार हेमंत कालिया को पराजित किया।

यूपीपीएल प्रत्याशी जोयंता बासुमटारी ने सिडली सीट पर 31,320 वोटों के अंतर से बीपीएफ उम्मीदवार चंदन ब्रह्मा को पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam election results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे