लाइव न्यूज़ :

असम कांग्रेस ने विधायक अंजता नियोग को पार्टी के महत्वपूर्ण पद से हटाया, भाजपा में हो सकती हैं शामिल

By भाषा | Updated: December 19, 2020 15:11 IST

Open in App

गुवाहाटी, 19 दिसम्बर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी विधायक अंजता नियोग को पार्टी संगठन के एक महत्वपूर्ण पद से हटा दिया है।

नियोग ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की थी। यह कदम उन अटकलों के बीच उठाया गया है कि गोलाघाट से चार बार की विधायक और राज्य की पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल हो सकती हैं।

पार्टी की राज्य इकाई द्वारा शुक्रवार की रात जारी एक आदेश के अनुसार नियोग को गोलाघाट की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

दो लाइन के आदेश में उन्हें पद से हटाये जाने का कोई कारण बताये बिना कहा गया है, ‘‘इस फैसले को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अनुमोदन प्राप्त है।’’

जब असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) रंजन बोरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘‘पिछले कुछ दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए’’ विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऊपरी असम में एक मजबूत नेता के रूप में पहचान रखने वाली नियोग के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य की यात्रा के दौरान 26 या 27 दिसम्बर को भाजपा में शामिल होने की संभावना है।

नियोग ने बृहस्पतिवार को सरमा की उपस्थिति में सोनोवाल से उनके आधिकारिक आवास पर एक बैठक की थी।

कांग्रेस विधायक ने हालांकि कहा था कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता से मुलाकात की थी।

सूत्रों ने बताया कि विधायक के साथ गोलाघाट विधानसभा सीट के कई ब्लॉक अध्यक्षों समेत कांग्रेस के लगभग 100 कार्यकर्ताओं के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है।

असम में अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

मौजूदा 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 60 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है जबकि उसके सहयोगियों असम गण परिषद (एजीपी) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के क्रमश: 14 और 12 विधायक हैं। राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन को एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन हासिल है।

कांग्रेस के इस समय 22 विधायक हैं जबकि ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के 14 विधायक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम?, खराब फॉर्म को देखते हुए क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?, गिल या जायसवाल कौन मारेगा बाजी?

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारतजनता के असीम प्रेम और समर्थन से बड़ी प्रेरणा, विजय ने कहा-मेरी जिंदगी के हर पड़ाव में तमिलनाडु के लोग मेरे साथ रहे

भारतRK चौधरी जाकर अपना धर्म बदल लें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह