बीजेपी विधायकों ने सीएम सोनोवाल से कहा- पीएम मोदी को समझाएं, CAA की वजह से लोग हम पर निकाल रहे गुस्सा

By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 20, 2019 09:21 IST2019-12-20T09:21:05+5:302019-12-20T09:21:05+5:30

विधायक पद्मा हजारिका ने बताया कि असम में भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून की वजह से लोगों के गुस्से का सामना कर रहे हैं।

Assam: BJP MLA's urge to CM Sonowal, convince PM Modi, people angry on us over CAA | बीजेपी विधायकों ने सीएम सोनोवाल से कहा- पीएम मोदी को समझाएं, CAA की वजह से लोग हम पर निकाल रहे गुस्सा

बीजेपी विधायकों ने सीएम सोनोवाल से कहा- पीएम मोदी को समझाएं, CAA की वजह से लोग हम पर निकाल रहे गुस्सा

Highlights राज्य सरकार असमियों की भाषा और संस्कृति को बचाने के लिए क्या योजना बना रहे हैं।प्रदर्शन शुरू होने के बाद हम आठ दिनों से अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं।

गुरुवार को असम के 12 विधायकों ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की और कहा कि पीएम मोदी का समझाएं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद राज्य में हालात बिगड़ गए हैं। विधायकों ने यह भी कहा कि सोनोवाल साफ तौर पर बताएं कि राज्य सरकार असमियों की भाषा और संस्कृति को बचाने के लिए क्या योजना बना रही है।

बीजेपी विधायक पद्म हजारिका ने कहा, 'हमने सीएम सोनोवाल से अपील की है कि असम के लोगों के सेफगॉर्ड के लिए योजना की स्पष्टता के साथ आएं। हमने यह भी कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात कर इस स्थिति का समाधान निकालिए। असम के लोग डरे हुए हैं वैसे ही हम भी। प्रदर्शन शुरू होने के बाद हम आठ दिनों से अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं।

विधायकों ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पार्टी की पॉलिसी है वो उसके खिलाफ नहीं जा सकते। लेकिन असम के लोगों की भाषा और संस्कृति की सुरक्षा के और भी रास्ते हो सकते हैं। हजारिका ने कहा कि मुझे पता था कि सीएए पार्टी का एजेंडा है इसके बावजूद ज्वॉइन किया था। अब मुझे इस मुद्दे को नकारने का नैतिक साहस नहीं है। अगर मेरे पार्टी छोड़ने से ये कानून वापस लिया जाता है तो मैं तैयार हूं।

असम अपने इतिहास में जनता के भीषणतम हिंसक प्रदर्शनों में से एक से गुजर रहा है। वहां तीन रेलवे स्टेशनों,एक डाकघर, एक बैंक, एक बैंक टर्मिनस, दुकानों, दर्जनों वाहन और कई अन्य सरकारी संपत्तियां को जला दिया गया या उनमें तोड़फोड़ की गयी।

Web Title: Assam: BJP MLA's urge to CM Sonowal, convince PM Modi, people angry on us over CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे