असम: कामाख्या मंदिर के पास पहाड़ी पर मिली महिला की सिर कटी लाश, पुलिस को नरबलि की आशंका

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 20, 2019 16:14 IST2019-06-20T15:47:39+5:302019-06-20T16:14:33+5:30

संयुक्त पुलिस आयुक्त देवराज उपाध्याय ने कहा, ''हम मामले की जांच कर रहे हैं, यह काम किसी अंधविश्वासी का है, यहां लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।''

Assam: Beheaded body of woman found near Kamakhya temple, Police Says superstitious killed her | असम: कामाख्या मंदिर के पास पहाड़ी पर मिली महिला की सिर कटी लाश, पुलिस को नरबलि की आशंका

पुलिस को शक है कि किसी अंधविश्वासी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsअसम में कामाख्या मंदिर के पास महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मचा है।पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी अंधविश्वासी ने महिला की हत्या की है।

असम के गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर के पास नीलांचन पहाड़ी की सीढ़ियों पर एक महिला की सिर कटी महिला लाश मिलने से हड़कंप मचा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और नरबलि की आशंका जता रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त देवराज उपाध्याय ने कहा, ''हम मामले की जांच कर रहे हैं, यह काम किसी अंधविश्वासी का है, यहां लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।'' 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक जॉइंट कमिश्नर ने यह भी बताया है कि लाश के पास से पूजा का सामान बरामद हुआ है। पुलिस का कहन है कि महिला की हत्या लाश बरामद होने वाली जगह पर ही की गई या कहीं और, यह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा। पुलिस के मुताबिक मौके से सुराग के तौर पर खून के धब्बे मिले हैं। 


मामला चूंकि तंत्र-मंत्र से जोड़ा जा रहा है इसलिए पुलिस ने इलाके के सभी श्मशान घाटों पर पहरा लगा दिया है। पुलिस के मुताबिक अगर आरोपी लाश का सिर लेकर किसी श्मशान घाट पर पहुंचेगा तो उसे दबोच लिया जाएगा। 

गुवाहाटी के पुलिस कमिश्‍नर दीपक कुमार के मुताबिक मृतका की उम्र कोई 45 वर्ष रही होगी। उसकी लाश दुर्गा मंदिर जाने वाले रास्ते पर मिली। वहीं, मंदिर के पुजारियों ने नरबलि की आशंका से इनकार किया है। 

आने वाले शनिवार (21 जून) से यहां अंबूबाची मेला लगने जा रहा है। मंदिर को इसके तहत तैयारियों के लिए बंद किया गया है। इस मेले से पहले महिला की सिर कटी लाश मिलने से नरबलि की आशंका जताई जा रही है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

स्थानीय मीडिया के मुताबिक 2003 में एक साधू को लोगों ने उस वक्त दबोच लिया था जब वह नरबलि देने का प्रयास कर रहा था। वह अपनी नाबालिग बेटी की कथित तौर पर नरबलि देने जा रहा था।

2012 में तब बहुत हंगामा कटा था जब कामाख्या मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक पुरुष की सिर कटी लाश बरामद हुई थी।

Web Title: Assam: Beheaded body of woman found near Kamakhya temple, Police Says superstitious killed her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे