असम में सोमवार से रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य : मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: June 19, 2021 11:50 AM2021-06-19T11:50:18+5:302021-06-19T11:50:18+5:30

Assam aims to vaccinate three lakh people daily from Monday: Chief Minister | असम में सोमवार से रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य : मुख्यमंत्री

असम में सोमवार से रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य : मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 19 जून असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

असम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा।

उन्होंने सभी हितधारकों से तैयारी की समीक्षा के बाद कहा, ‘‘यह हमारे विस्तारित टीकाकरण अभियान का हिस्सा है। 21 जून से 30 जून तक रोज तीन लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का ध्येय रखा गया है।’’

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एक जुलाई से सरकारी कार्यालय फिर से खुलेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस महीने के तक टीका लगवाने का अनुरोध किया।

उन्होंने निजी कंपनियों के कर्मचारियों से भी टीका लगवाने का अनुरोध किया। राज्य सरकार द्वारा अगले महीने से निजी कंपनियों के कार्यालय को शाम पांच बजे तक खोले जाने की अनुमति देने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam aims to vaccinate three lakh people daily from Monday: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे