"असम का लक्ष्य अगले दो सालों में खाद्य आत्मनिर्भरता पाना है", मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 17, 2023 02:31 PM2023-12-17T14:31:32+5:302023-12-17T14:57:24+5:30

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगले दो वर्षों में असम खाद्य आत्मनिर्भरता में बड़ा लाभ हासिल करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दैनिक जरूरतों पर खर्च किया जाने वाला पैसा राज्य के भीतर ही रहे।

"Assam aims to achieve food self-sufficiency in the next two years", said Chief Minister Himanta Biswa Sarma | "असम का लक्ष्य अगले दो सालों में खाद्य आत्मनिर्भरता पाना है", मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsहिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगले दो वर्षों में असम खाद्य आत्मनिर्भरता में बड़ा लाभ हासिल करेगासीएम सरमा ने किसानों से कहा कि वे दूसरी फसलों की खेती करें, आय बढ़ाने के लिए व्यावसायिक पेड़ लगाएंअसम के आधुनिक इतिहास में पहली बार सरकार किसानों से धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर रही है

गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगले दो वर्षों में असम खाद्य आत्मनिर्भरता में बड़ा लाभ हासिल करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दैनिक जरूरतों पर खर्च किया जाने वाला पैसा राज्य के भीतर ही रहे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम सरमा ने शनिवार को गुवाहाटी में 8वें असम इंटरनेशनल एग्री-हॉर्टी शो का उद्घाटन करते हुए कहा, "हम मछली, फूल, भोजन लेकर राज्य में प्रवेश करने वाले और कोयला और खनिज लेकर बाहर निकलने वाले ट्रकों की प्रथा को समाप्त करना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हाल के विधानसभा चुनाव अभियानों के दौरान उन्हें अन्य राज्यों में किसानों की प्रथाओं को देखने का अवसर मिला।

सीएम सरमा ने किसानों से कहा, "मैं उनसे अपील करता हूं कि वे दूसरी फसल की खेती करें और अपनी आय बढ़ाने के लिए व्यावसायिक पेड़ भी उगाएं। असम के आधुनिक इतिहास में पहली बार हमारी सरकार ने किसानों से धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है और  इसके लिए 1,200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।"

तीन दिवसीय एग्री-हॉर्टी शो में 11 देशों और विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाओं की भागीदारी देखी जा रही है जो विभिन्न वस्तुओं का प्रदर्शन कर रहे हैं और कृषि-अर्थव्यवस्था पर प्रासंगिक चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री सरमा ने सूबे को दारंगिरी केला बाजार विकास परियोजना को समर्पित किया और असम बीज निगम के भवन की आधारशिला रखी। इसका लोगो और ब्रांड नाम लॉन्च किया और प्रदर्शन करने वाले किसानों को किसान पुरस्कार भी दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए पिछले ढाई साल से अथक प्रयास कर रही है।

सीएम सरमा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की पहल से राज्य भर के 62,000 किसानों से कुल 6 लाख मीट्रिक टन फसल की खरीद हुई। उन्होंने कहा, इससे किसानों और कृषकों के खातों में कुल 12,000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित हुई।

उन्होंने आखिर में कहा कि हालांकि राज्य में 100 करोड़ रुपये का फूल बाजार है, लेकिन राज्य में खेती किए जाने वाले फूल कुल मांग का लगभग 15 फीसदी ही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सुअर के चारे और मछली के चारे समेत अन्य चीजों के लिए राज्य के बाहर से खरीद पर भी निर्भर है।

Web Title: "Assam aims to achieve food self-sufficiency in the next two years", said Chief Minister Himanta Biswa Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे