गुवाहाटी, 2 जुलाई। असम में बाढ़ की स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस भयावह बाढ़ से इन पांच जिलों के 63,000 से ज्यादा लोग अभी भी प्रभावित है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। बाढ़ से अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि आज किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने फोन पर सोनोवाल से बातचीत की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
गृहमंत्री ने हालात से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा से टेलीफोन पर बातचीत कर राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए हरसंभव सहायता और सहयोग करने का आश्वासन दिया।