दिल्ली हिंसा की रिपोर्टिंग को लेकर सरकार ने 48 घंटों के लिए केरल के 2 चैनलों पर लगाया था बैन, अब लिया यू-टर्न 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2020 03:22 PM2020-03-07T15:22:01+5:302020-03-07T15:22:01+5:30

Delhi Violence: सरकार ने टीवी समाचार चैनलों - एशियानेट न्यूज और मीडिया वन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।

Asianet and Media One channels back on air I&B ministry banned for 48 hours Delhi violence | दिल्ली हिंसा की रिपोर्टिंग को लेकर सरकार ने 48 घंटों के लिए केरल के 2 चैनलों पर लगाया था बैन, अब लिया यू-टर्न 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमंत्रालय ने देशभर में किसी भी प्लेटफार्म से दोनों चैनलों के प्रसारण एवं पुनर्प्रसारण पर छह मार्च शाम साढ़े सात बजे से आठ मार्च शाम साढ़े सात बजे तक के लिए रोक लगा दी थी।दिल्ली हिंसा में अबतक कुल 42 लोगों की मौत हुई है और 200 लोग घायल हैं।

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केरल के टीवी समाचार चैनलों - एशियानेट न्यूज और मीडिया वन पर लगाया गया 48 घंटे का प्रतिबंध हटा दिया है। बीती रात (6 मार्च) को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की कवरेज को लेकर केरल के दो न्यूज चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाते हुए कहा कि इस तरह की खबर से ‘साम्प्रदायिक विद्वेष बढ़ सकता है।’ 

सरकार ने टीवी समाचार चैनलों - एशियानेट न्यूज और मीडिया वन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था और उनके जवाब दाखिल करने के बाद मंत्रालय ने पाया कि उन्होंने केबल टीवी नेटवर्क (नियमन) कानून, 1995 के तहत निर्धारित कार्यक्रम संहिता का उल्लंघन किया है। 

मंत्रालय ने देशभर में किसी भी प्लेटफार्म से दोनों चैनलों के प्रसारण एवं पुनर्प्रसारण पर छह मार्च शाम साढ़े सात बजे से आठ मार्च शाम साढ़े सात बजे तक के लिए रोक लगा दी थी। दोनों चैनलों को जारी आदेशों में रिपोर्टिंग का जिक्र किया गया है जो नियमों के खिलाफ हैं और जब स्थिति काफी संवेदनशील है, ऐसे में इस तरह की रिपोर्टिंग देश भर में साम्प्रदायिक विद्वेष को बढ़ा सकता है। 

Web Title: Asianet and Media One channels back on air I&B ministry banned for 48 hours Delhi violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे