Asian Champions Trophy: भारत ने कोरिया को 4-1 से दी मात, अब फाइनल में चीन से करेगी दो-दो हाथ

By आकाश चौरसिया | Published: September 16, 2024 05:20 PM2024-09-16T17:20:35+5:302024-09-16T17:37:59+5:30

Asian Champions Trophy: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को कड़े मुकाबले में चित कर 4-1 से फाइनल में प्रवेश करने से नाकाम कर दिया। इसी के साथ इंडिया टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई और अब उसका मुकाबला चीन से होने जा रहा है।

Asian Champions Trophy India men's hockey team defeated South Korea 4-1 to reach final | Asian Champions Trophy: भारत ने कोरिया को 4-1 से दी मात, अब फाइनल में चीन से करेगी दो-दो हाथ

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsAsian Champions Trophy: भारत ने 4-1 से दक्षिण कोरिया को हरायाAsian Champions Trophy: इसी के साथ इंडिया पुरुष हॉकी टीम फाइनल में पहुंचीAsian Champions Trophy: और अब उसका मुकाबला चीन से होने जा रहा है

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया है। इसी के साथ टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर गई, जहां इसका मुकाबला चीन से होने जा रहा है। दूसरी तरफ चीन ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। चैंपियंस ट्रॉफी के आज के कड़े मुकाबले के पहले क्वार्टर में उत्तम सिंह और दूसरे में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया। भारत इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया को दूसरी बार हराने में सफल रहा।

भारत और साउथ कोरिया के सेमीफाइनल के चौथे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ। इसके साथ ही भारत ने मुकाबले को 4-1 से अपने नाम किया। इस जीत ने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दो गोल किए। मैच के 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने भारत का खाता खोला था। इसके अलावा जर्मनप्रीत सिंह ने भी गोल किया। साउथ कोरिया के लिए जिहुन यांग ने एकमात्र गोल दागा।

भारत ने इस सेमीफाइनल के तीसरे क्वार्टर के आखिरी सेकंड में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए अपना चौथा गोल किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन शॉट लगाया और गेंद सीधे नेट में डाल दी। टूर्नामेंट में यह भारतीय कप्तान का 7वां गोल है। भारत ने 4-1 से कोरिया को परास्त कर दिया है। 

दूसरी तरफ तीसरा क्वार्टर शुरू होने ही भारत ने अटैक किया। जर्मनप्रीत सिंह ने भारत की तरफ से गोल दागा। उनका फील्ड गोल काफी ताकतवर था और इसी के साथ कोरियन गोलकीपर को सोचने तक का मौका नहीं मिला। लेकिन, इसके तुरंत बाद दक्षिण कोरिया ने भी वापसी कर ली। पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर मुकाबले का स्कोर 3-1 कर दिया।

Web Title: Asian Champions Trophy India men's hockey team defeated South Korea 4-1 to reach final

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे