6 जुलाई से खुलेंगे ताजमहल-लालकिला सहित ASI के स्मारक, होंगे सुरक्षा के सभी प्रबंध

By स्वाति सिंह | Published: July 2, 2020 07:13 PM2020-07-02T19:13:58+5:302020-07-02T19:16:02+5:30

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर 17 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित 3,691 स्मारक और पुरातत्व स्थल बंद थे जिनकी देखभाल एएसआई करता है। मंत्री ने कहा कि स्मारक के अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। सूत्रों के अनुसार ऐसे स्थलों पर पर्यटकों के लिए मास्क पहनने का नियम बनाया जा सकता है।

ASI Monuments, Including Taj Mahal And Red Fort, To Open From July 6 | 6 जुलाई से खुलेंगे ताजमहल-लालकिला सहित ASI के स्मारक, होंगे सुरक्षा के सभी प्रबंध

स्मारक के अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

Highlightsभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित सभी स्मारक छह जुलाई से जनता के लिए फिर खुल जाएंगे। एएसआई के रखरखाव वाले 3,000 से अधिक स्मारकों में से 820 को फिर खोल दिया था जहां धार्मिक समारोह होते हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित सभी स्मारक छह जुलाई से जनता के लिए फिर खुल जाएंगे। इससे पहले जून में संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के रखरखाव वाले 3,000 से अधिक स्मारकों में से 820 को फिर खोल दिया था जहां धार्मिक समारोह होते हैं।

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर 17 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित 3,691 स्मारक और पुरातत्व स्थल बंद थे जिनकी देखभाल एएसआई करता है। मंत्री ने कहा कि स्मारक के अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। सूत्रों के अनुसार ऐसे स्थलों पर पर्यटकों के लिए मास्क पहनने का नियम बनाया जा सकता है।

पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने संस्कृति मंत्रालय और एएसआई के साथ मिलकर सभी स्मारकों को छह जुलाई से फिर से खोलने का निर्णय लिया है।’’ हालांकि राज्य और जिला प्रशासन की अनुमति से ही ऐसा किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जो भी स्मारक फिर खुलेंगे, उनमें स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 24,825 हुई

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी के 817 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 24,825 हो गई है। इसके साथ ही 17 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 735 तक पहुंच गई है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि अब तक राज्य महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 735 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 17 रोगियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के कुल 817 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 6,869 है। राज्य में अब तक 17,221 लोग कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं और ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 69.36 हो गया है।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंची

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 90,000 के करीब पहुंच गई। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है। लेकिन उन्होंने लोगों को आगाह भी किया कि सामाजिक और व्यक्तिगत व्यवहार में किसी भी चूक से मामलों में फिर से वृद्धि हो सकती है। शहर में कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: ASI Monuments, Including Taj Mahal And Red Fort, To Open From July 6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे