Waqf Law: वक्फ कानून के खिलाफ औवेसी का बड़ा बयान, कहा- "जब तक बिल वापस नहीं होगा तब तक..."

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 20, 2025 12:03 IST2025-04-20T12:02:51+5:302025-04-20T12:03:56+5:30

Asaduddin Owaisi on Waqf Law: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...आप लोग (भाजपा) ट्यूबलाइट हैं...इस तरह से कोर्ट को धमका रहे हैं...क्या आप जानते हैं (अनुच्छेद) 142 (संविधान का) क्या है?, इसे बीआर अंबेडकर ने बनाया था...भाजपा धोखाधड़ी कर रही है और धार्मिक युद्ध की धमकी दे रही है...आप लोग सत्ता में हैं और आप इतने कट्टरपंथी हो गए हैं कि आप धार्मिक युद्ध की अदालत को धमकी दे रहे हैं...मोदी जी, अगर आप इन लोगों को नहीं रोकेंगे, तो देश कमजोर हो जाएगा। देश आपको माफ नहीं करेगा और कल आप सत्ता में नहीं रहेंगे..."

Asaduddin Owaisi said Until the Waqf law is not withdrawn protest against it will continue | Waqf Law: वक्फ कानून के खिलाफ औवेसी का बड़ा बयान, कहा- "जब तक बिल वापस नहीं होगा तब तक..."

Waqf Law: वक्फ कानून के खिलाफ औवेसी का बड़ा बयान, कहा- "जब तक बिल वापस नहीं होगा तब तक..."

Asaduddin Owaisi on Waqf Law: ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र पर मुस्लिम पहचान एवं अधिकारों को ‘‘निशाना बनाने’’ का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक वक्फ (संशोधन) अधिनियम को वापस नहीं ले लिया जाता, तब वह वह इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे। ओवैसी ने ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ (एआईएमआईएम) द्वारा शनिवार रात यहां एआईएमआईएम मुख्यालय में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इस कानून का विरोध उसी तरह किया जाएगा जिस तरह अब निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों का विरोध किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को) इस कानून को वापस लेना होगा। हमारे किसान भाइयों ने जिस तरह से रास्ता दिखाया है, हम उसी तरह आंदोलन करते रहेंगे। जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता, देश में तब तक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।’’

उन्होंने जनसभा में एकत्र लोगों से कहा, ‘‘क्या आप एक लंबी लोकतांत्रिक लड़ाई के लिए तैयार हैं? यदि आप तैयार हैं तो खुद से वादा करें कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता, हम तब तक विरोध करते रहेंगे और पीछे नहीं हटेंगे।’’ ओवैसी ने तीन तलाक कानून, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (सीएए) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में धर्मांतरण कानूनों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले 11 साल से मुसलमानों की धार्मिक पहचान पर हमला कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अब वह (मोदी) समान नागरिक संहिता के नाम पर हमसे हमारी शरीयत छीनना चाहते हैं।’’ एआईएमआईएम नेता ने यह भी दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक से दाऊदी बोहरा समुदाय को बाहर रखना मुसलमानों को बांटने और कमजोर करने की कोशिश है। ओवैसी ने उच्चतम न्यायालय पर एक भाजपा नेता की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘‘जब अयोध्या और अन्य मामलों में फैसले मुसलमानों के खिलाफ जाते हैं तो हम नाराज नहीं होते... यहां तक ​​कि जब फैसला हमारी इच्छा के खिलाफ जाता है तब भी हम इसे स्वीकार करते हैं। हम इसलिए इसे स्वीकार करते हैं क्योंकि हम संवैधानिक नैतिकता में विश्वास करते हैं लेकिन संघ परिवार के ये लोग संविधान विरोधी हैं...।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘संविधान को कमजोर कर रही है और धार्मिक युद्ध की धमकी दे रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, कौन कट्टरपंथी हो गया? आप सत्ता में हैं। आपके लोग कट्टरपंथी हो गए हैं। वे इतने कट्टरपंथी हो गए हैं कि वे अदालत को धमकी दे रहे हैं कि धार्मिक युद्ध होगा।’’

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं सांसद एम.एम. अब्दुल्ला ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी सुप्रीमो एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने उनसे यह संदेश देने को कहा है कि पार्टी न केवल तमिलनाडु बल्कि पूरे देश के अल्पसंख्यकों के साथ एकजुटता से खड़ी है। एआईएमपीएलबी के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी सहित कई अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

एआईएमपीएलबी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ नामक अभियान शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत विरोध प्रदर्शन, गोलमेज चर्चाओं, महिलाओं की सभाओं, मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शनों, धरना प्रदर्शनों और जनसभाओं सहित कई गतिविधियों की योजना बनाई गई है। एआईएमपीएलबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक जून को हैदराबाद में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

Web Title: Asaduddin Owaisi said Until the Waqf law is not withdrawn protest against it will continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे