बालाकोट एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 130-170 आतंकी मारे गए, 45 का अब भी इलाज जारी-इटली पत्रकार का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2019 07:42 PM2019-05-08T19:42:20+5:302019-05-08T19:42:20+5:30

एक वेबसाइट स्ट्रिंगर एशिया पर प्रकाशित लेख में इटैलियन जर्नलिस्ट फ्रेंसेसा मरीनो ने कहा कि हमले में घायल हुए 45 आतंकियों का इलाज अब भी किया जा रहा है। यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई, जब पाकिस्तान सरकार ने भारतीय पत्रकारों को बालाकोट की स्थिति देखने का निमंत्रण दिया है। 

As many as 170 JeM terrorists killed in Balakot airstrike: Italian journalist. | बालाकोट एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 130-170 आतंकी मारे गए, 45 का अब भी इलाज जारी-इटली पत्रकार का दावा

लोग स्वस्थ हो रहे हैं वे लोग अभी भी आर्मी की कस्टडी में हैं और उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

Highlightsपत्रकार के मुताबिक, लाख कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना नुकसान की सच्चाई को झुठला नहीं पाई। मरीनो ने आगे कहा कि बम गिराने के करीब ढाई घंटे बाद बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर शिनकियारी से पाकिस्तानी आर्मी यूनिट लोकेशन पर आई। 

इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मरीनो ने आर्टिकल में दावा किया है कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 130-170 आतंकी मारे गए थे। पत्रकार के मुताबिक, लाख कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना नुकसान की सच्चाई को झुठला नहीं पाई।

एक वेबसाइट स्ट्रिंगर एशिया पर प्रकाशित लेख में इटैलियन जर्नलिस्ट फ्रेंसेसा मरीनो ने कहा कि हमले में घायल हुए 45 आतंकियों का इलाज अब भी किया जा रहा है। यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई, जब पाकिस्तान सरकार ने भारतीय पत्रकारों को बालाकोट की स्थिति देखने का निमंत्रण दिया है। 




इटली के पत्रकार और लेखक फ्रांसेस्का मरीनो ने स्ट्रिंगरसिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा कि भारत द्वारा 26 फरवरी की सुबह जो एयरस्ट्राइक की गई है उसे बड़ी संख्या में जैश कमांडर मारे गए हैं।

सूत्रों के हवाले से मरीनो ने आगे कहा कि बम गिराने के करीब ढाई घंटे बाद बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर शिनकियारी से पाकिस्तानी आर्मी यूनिट लोकेशन पर आई। इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी घायलों को शिनकियारी में स्थित हरकत-उल-मुजाहिद्दीन कैंप में लेकर गई जहां पर आर्मी के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस कैंप में करीब 45 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि करीब 20लोग गंभीर चोट के कारण मर चुके हैं, जो लोग स्वस्थ हो रहे हैं वे लोग अभी भी आर्मी की कस्टडी में हैं और उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

 मरीनो ने बताया कि अब जहां से पहाड़ी एरिया शुरू होता है वहां पर एक नया साइन बोर्ड लगा दिया गया है, जिससे पता चलता है कि पहाड़ी पर तालीम-अल-कुरान है, जबकि पहले इस जगह के मसूद अज़हर से संबंधित होने के संकेत मिलते थे।

Web Title: As many as 170 JeM terrorists killed in Balakot airstrike: Italian journalist.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे