आर्यन खान को मादक पदार्थ मामले में फंसाया गया : गवाह का दावा
By भाषा | Updated: November 7, 2021 00:12 IST2021-11-07T00:12:39+5:302021-11-07T00:12:39+5:30

आर्यन खान को मादक पदार्थ मामले में फंसाया गया : गवाह का दावा
मुंबई, छह नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई तट के नजदीक एक क्रूज पोत से कथित मादक पदार्थ बरामदगी मामले के गवाह विजय पगारे ने शनिवार को दावा किया कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में ‘‘फंसाया गया’’ है।
गौरतलब है कि 23 वर्षीय आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और करीब तीन हफ्ते जेल में रहने के बाद बंबई उच्च न्यायालय से उन्हें जमानत मिली थी। गवाह विजय पगारे ने मराठी समाचार चैनल के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी।
इससे पहले इस मामले में एक और स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने आर्यन को छोड़ने के एवज में वसूली की कोशिश की थी। एनसीबी पहले ही इन आरोपों की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।