आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में सीबीआई ने समीर वानखेड़े को 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 17, 2023 07:21 PM2023-05-17T19:21:25+5:302023-05-17T19:22:58+5:30

एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाने से बचाने के लिए 25 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप है। सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी भी की थी। सीबीआई ने उन्हें 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Aryan Khan drugs cruise case CBI summons former Mumbai NCB zonal director Sameer Wankhede 18th May in Mumbai | आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में सीबीआई ने समीर वानखेड़े को 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया

आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ीं

Highlightsआर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ींसीबीआई ने 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया समीर वानखेड़े पर जबरन वसूली का आरोप है

नई दिल्ली: मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में सीबीआई ने 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। समीर वानखेड़े से मुंबई में पूछताछ होगी। एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाने से बचाने के लिए 25 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप है।

आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी भी की थी। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर सीबीआई ने जबरन वसूली और गहरी साजिश का आरोप लगाया है। 

सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने छापेमारी के दौरान असली रिपोर्ट को बदल दिया था। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में वानखेड़े, एनसीबी के पूर्व एसपी विश्व विजय सिंह, एनसीबी के खुफिया अधिकारी आशीष रंजन और दो निजी व्यक्तियों गोसावी और उनके सहयोगी सनविल डिसूजा को आरोपी के रूप में नामित किया गया और यह रिपोर्ट सोमवार को सावर्जनिक की गई है। 

मामला साल 2021 का है जब आर्यन खान के क्रूज पर पार्टी करने के दौरान मादक पदार्थ पाए गए थे। सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि वास्तव में 50 लाख रुपये की राशि ली गई थी लेकिन बाद में इस राशि का एक हिस्सा वापस कर दिया गया था। आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय समीर वानखेड़े एनसीबी के प्रमुख थे। 

सीबीआई ने मामले में कार्रवाई करते हुए वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े के घर से और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े के घर से भी पैसौं की बरामदगी की थी। सीबीआई के इस एक्शन के बाद समीर वानखेड़े ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों के मौजूद होने पर सीबीआई अधिकारियों मे उनके निवासी पर 12 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की। समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर हुई कार्वाई पर कहा था कि  मुझे देशभक्त होने का इनाम मिल रहा है।

Web Title: Aryan Khan drugs cruise case CBI summons former Mumbai NCB zonal director Sameer Wankhede 18th May in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे