अरवलः होमवर्क न करने पर शिक्षक ने 12 वर्षीय छात्र को छड़ी से पीटना शुरू किया?, बाईं आंख में गंभीर चोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 21:55 IST2024-11-18T21:55:08+5:302024-11-18T21:55:45+5:30

परिवार की शिकायत पर अरवल के उमैराबाद इलाके में स्थित निजी स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Arwal Teacher started beating 12 year old student with stick for not doing homework serious injury in left eye bihar police | अरवलः होमवर्क न करने पर शिक्षक ने 12 वर्षीय छात्र को छड़ी से पीटना शुरू किया?, बाईं आंख में गंभीर चोट

सांकेतिक फोटो

Highlightsअमित का पटना के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 13 नवंबर को जब मेरे शिक्षक ने होमवर्क नहीं करने पर मुझे छड़ी से पीटना शुरू किया।बाईं आंख में गंभीर चोट लग गई। मैंने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया।

अरवलः बिहार के अरवल जिले के एक स्कूल में एक शिक्षक ने होमवर्क न करने पर 12 वर्षीय एक छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीड़ित अमित राज पांचवीं कक्षा का छात्र है और उसके परिवार की शिकायत पर अरवल के उमैराबाद इलाके में स्थित निजी स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, अमित का पटना के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अरवल में अमित ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया, “13 नवंबर को जब मेरे शिक्षक ने होमवर्क नहीं करने पर मुझे छड़ी से पीटना शुरू किया, तो मेरी बाईं आंख में गंभीर चोट लग गई। मैंने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया।

वे मुझे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले गए।” अमित के अभिभावकों ने बताया कि उनके बेटे को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने दावा किया कि डॉक्टरों ने अमित की आंख में लगी चोट को गंभीर बताया है। अरवल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेंद्र कुमार भील ने कहा, “अमित के परिजनों ने रविवार को स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। छात्र को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।” 

Web Title: Arwal Teacher started beating 12 year old student with stick for not doing homework serious injury in left eye bihar police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे