बृहस्पतिवार से पंजाब के दो दिवसीय दौर पर होंगे अरविंद केजरीवाल

By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:09 IST2021-10-27T18:09:00+5:302021-10-27T18:09:00+5:30

Arvind Kejriwal will be on a two-day tour of Punjab from Thursday | बृहस्पतिवार से पंजाब के दो दिवसीय दौर पर होंगे अरविंद केजरीवाल

बृहस्पतिवार से पंजाब के दो दिवसीय दौर पर होंगे अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वह राज्य के किसानों और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।

पंजाब में मुख्य विपक्षी दल 'आप' अगले साल राज्य में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है और उसे विजयी होकर अपनी सरकार बनाने की उम्मीद है।

पंजाब में आप के राजनीतिक मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि अपनी यात्रा के पहले दिन केजरीवाल मनसा में किसानों से मिलकर उनसे 'बातचीत' करेंगे।

केजरीवाल शुक्रवार को बठिंडा जाएंगे और कारोबारियों से मुलाकात करेंगे।

अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस महीने केजरीवाल का पंजाब का यह दूसरा दौरा है।

चड्ढा ने पंजाबी में एक वीडियो संदेश में कहा, ''पंजाब में किसानों और व्यापारियों के लिए कठिन समय है। सरकारों ने उन्हें लगातार झूठी उम्मीद बंधाई हैं। सभी राजनीतिक दलों ने उन्हें केवल धोखा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arvind Kejriwal will be on a two-day tour of Punjab from Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे