दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खरनाक हमला किया गया है। यह हमला सचिवाल में किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिवालय में सीएम चेंबर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने केजरीवाल पर मिर्च पाइडर से हमला कर दिया है। हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। हमलावर का नाम अनिल कुनार बतयाा जा है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया। पार्टी ने ट्वीट करके बताया कि दिल्ली में पुलिस से सुरक्षा की चूक हुई है। दिल्ली में मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं है। इस हमले में सीएम केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला हुआ है। इससे पहले केजरीवाल पर कई हमले हो चुके हैं। एक जनसभा की रैली में केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई थी।
इस हमले को दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा में भारी चूक हुई है। हालांकि आरोपी को हिरासत में