सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केजरीवाल का दावा- उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहते थे CBI अधिकारी, बताया क्यों किया ऐसा काम

By मनाली रस्तोगी | Published: February 27, 2023 12:39 PM2023-02-27T12:39:56+5:302023-02-27T12:43:05+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे।

Arvind Kejriwal says I am told that most CBI officers were against Manish Sisodia’s arres | सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केजरीवाल का दावा- उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहते थे CBI अधिकारी, बताया क्यों किया ऐसा काम

(फाइल फोटो)

Highlightsसीबीआई ने रविवार को सिसोदिया को शराब की बिक्री से संबंधित आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।सीबीआई के कार्यालय रवाना होने से पहले दिल्लीवासियों को मनीष सिसोदिया ने एक पत्र लिखा था।

नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उन्हें बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। 

उन्होंने ये भी कहा कि वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी। बता दें कि सीबीआई ने रविवार को सिसोदिया को शराब की बिक्री से संबंधित आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

यह नीति अब रद्द की जा चुकी है। पुलिस ने रविवार को सीबीआई कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय सहित 50 लोगों को भी हिरासत में लिया था। यही नहीं, सीबीआई के कार्यालय रवाना होने से पहले दिल्लीवासियों को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें कुछ महीने जेल में रहना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें इसकी जरा भी चिंता नहीं है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं और उन्हें विश्वास है कि अदालत में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया जाएगा। सीबीआई मुख्यालय के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और मथुरा रोड स्थित अपने आवास से राजघाट तक रोड शो किया। केजरीवाल ने सिसोदिया के पत्र को ट्विटर पर साझा किया।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Arvind Kejriwal says I am told that most CBI officers were against Manish Sisodia’s arres

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे